November 23, 2024

हिंदूवादी नेता के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में थाने का घेराव,दुर्व्यवहार का आरोपी प्रधान आरक्षक को थाने से हटाया

रतलाम,08अप्रैल(इ खबर टुडे)। शहर के एक हिंदूवादी नेता के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार दोपहर दीनदयाल नगर पुलिस थाने का घेराव कर दिया। थाने के घेराव और रतलाम बजना रोड के चक्काजाम के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने दुर्व्यवहार करने वाले प्रधान आरक्षक को थाने से हटा दिया गया है।

पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ जब धोखाधड़ी के एक मामले में दीनदयाल नगर थाना पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए योगेश नाम के व्यक्ति को गुरुवार रात को थाने पर बुलाया गया था। जिसकी जानकारी लेने के लिए हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक मनोहर पड़ीयार थाने पहुंचे थे। जहां प्रधान आरक्षक विनोद गौड़ से उनकी तीखी नोकझोंक हो गई। मनोहर पड़ीयार ने आरोप लगाया कि प्रधान आरक्षक विनोद गौड़ द्वारा बदतमीजी कर थाने में बैठाने की बात कही। जिसे लेकर हिंदू जागरण के कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर दीनदयाल नगर थाने पर पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया।

प्रधान आरक्षक को थाने से हटाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने रतलाम बाजना रोड भी जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे शहर एसडीएम और सीएसपी ने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर इस मामले की जांच करवाने और प्रधान आरक्षक को जांच के दौरान थाने से हटाए जाने के निर्देश दिए। सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया कि हिंदू संगठन के शिकायत आवेदन की जांच की जाएगी। इस दौरान प्रधान आरक्षक विनोद गौड़ को दीनदयाल नगर थाने से सीएसपी ऑफिस अटैच किया गया है।

You may have missed