Cheating Case : बडी कार्यवाही – अवैध कालोनियां बनाकर प्लाट बेचने के मामले में नौ लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज
रतलाम,08 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले में भू माफियाओं के खिलाफ प्रारंभ किए गए अभियान में प्रशासन ने बडी कार्यवाही करते हुए जिले के ताल में अवैध कालोनियां विकसित करने वाले नौ लोगों के खिलाफ धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया है। ताल में हुई कार्यवाही के बाद अब माना जा रहा है कि इस तरह की कडी कार्यवाही रतलाम सहित जिले के अन्य स्थानों पर भी की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,प्रशासन द्वारा की गई जांच में सामने आया कि ताल में विकसित की जा रही पांच अलग अलग कालोनियों में ना तो भूमि का डायवर्जन करवाया गया है और ना ही डायवर्जन शुल्क चुकाया गया है। जिन क्रेताओं के भूखण्ड बेचे गए है,उन्हे कोई सुविधा भी नहीं दी गई है। इस प्रकार के तथ्य सामने आने पर नगर परिषद ताल के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी कन्हैयालाल पिता सिïलाल सूर्यवंशी ने इन सभी भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस को प्रतिवेदन दिया।
ताल पुलिस ने भैैंसाना रोड ताल पर बनाई जा रही एक कालोनी के मामले में नागदा निवासी राजेन्द्र पिता मांगीलाल धोबी, इसी रोड पर विकसित की जा रही एक अन्य कालोनी के मामले में ताल निवासी दिनेश धोबी और उसके पिता राधू धोबी,पंथपिपलौदा रोड पर बनाई जा रही कालोनी के मामले में,प्रहलाद पिता रुपचंद पोरवाल व उसके भाई विजय,मकनपुरा रोड पर बनाई जा रही कालोनी के मामले में मकनपुरा निवासी शेरु खा पिता नाहर खान और रिजवान पिता इरफान नि. आलोट तथा कृषि उपज मण्डी ताल के पीछे बनाई जा रही कालोनी के मामले में एहमद खां पिता छोटे खां मेवाती नि.ताल व शंकरलाल पिता मांगीलाल राठोड नि.नामली के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।
इस प्रकार उक्त नौ लोगों के विरुद्ध ताल पुलिस ने धोखाधडी की धारा 420 भादवि तथा म.प्र.नगर पालिका अधि. 1961 की धारा 399(ग) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।