November 22, 2024

driver’s death/रतलाम/टायर फटने से अनियंत्रित होकर कुएं में गिरा चार पहिया वाहन ,बारात को छोड़कर अपने घर लौट रहे ड्राइवर की मौत

रतलाम,21 नवंबर (इ खबरटुडे)।रतलाम के आंबा में शेरपुर मार्ग पर बिना मुंडेर के कुएं में एक तूफान वाहन गिर गया। हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई। घटना सुबह 5:30 बजे की है। मृतक की 2 मासूम बेटियां और पत्नी गर्भवती है ।

जानकारी के अनुसार हादसे में आंबा निवासी शैलेन्द्र पाटीदार की मौत हो गई। ड्रायवर शैलेन्द्र पाटीदार पिपलोदा की एक बारात को छोड़कर अपने घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में अनियंत्रित होकर गाड़ी बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी।

सुबह ग्रामीणों को दुर्घटना की जानकारी लगी जिसके बाद पिपलोदा थाना पुलिस को सूचना दी गई। जहां ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार तूफ़ान गाडी का टायर फटने से गाडी अनियंत्रित होकर बिना मुंडेर के कुंए में जा गिरी।

परिजनों के अनुसार मृतक शैलेन्द्र सत्यनारायण तूफान गाड़ी किराए पर चलाता था । शनिवार रात भी वह पिपलोदा की बारात निनोर गाँव लेकर गया था। बारात को पिपलोदा वापस छोड़कर वह अपने घर आम्बा लौट रहा था। जहां शेरपुर मार्ग पर सड़क किनारे बने बिना मुंडेर के कुएं में तूफान गाड़ी गिर गई। जिससे ड्राइवर शैलेन्द्र पाटीदार की मौत हो गई। ग्रामीणों को सुबह हादसे की जानकारी लग पाई जिसके बाद पिपलोद थाना पुलिस और ग्रामीणों ने मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला।

मृतक की 2 मासूम बेटियां और पत्नी है गर्भवती
इस हादसे का दुखद पहलु यह भी है की मृतक की 6 वर्ष एवं 2 वर्ष की मासूम बेटियां है। उसकी पत्नी प्रियंका पाटीदार गर्भवती है। आम्बा गाँव में हुए इस दुखद हादसे से पूरा गाँव गमगीन है।बरहाल इस मामले में पिपलोद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है ।

You may have missed