November 21, 2024

Mandsaur news : बर्थडे के दिन दोस्तों संग पिकनिक मनाने गए छह छात्र, खदान में डूबने से चार नाबालिगों की मौत

मंदसौर,04अगस्त(इ खबर टुडे)। मंदसौर के वायडी थाना क्षेत्र के मूंदड़ी गांव में बुधवार को एक खदान में डूबने से चार छात्रों की मौत हो गई। चारों छात्र अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकले थे, लेकिन एक दोस्त का बर्थडे होने के चलते उन्होंने कोचिंग से बंक मारकर पिकनिक मनाने का प्लान बनाया। रास्ते में छात्रों ने अपने दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट किया। फिर क्रेशर मशीन की खदान के गड्ढे में नहाने उतर गए।

छात्रों को खदान की गहराई का अंदाजा नहीं था, इसी दौरान एक छात्र गहराई में चला गया, जिसे बचाने के चक्कर बाकी के तीन दोस्त भी डूब गए। बाहर खड़े दो दोस्तों ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया लेकिन जब तक लोग मदद के लिए पहुंचे चारों छात्र गहरे पानी में डूब चुके थे। बच्चों की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसडीआरएफ की टीम ने चारों छात्रों के शव खदान से निकाल लिए हैं।

घर से सभी छह छात्र कोचिंग जाने की बात कह कर निकले थे, लेकिन कुणाल सिंह कछावा का जन्मदिन होने की वजह से वे कोचिंग नहीं गए। छात्रों ने खदान में नहाने से पहले मिलकर खूब मस्ती की थी और वीडियो भी बनाया था। लेकिन कुछ ही देर के बाद चार दोस्तों की मौत हो गई। छह दोस्तों में से खदान में नहाने के लिए सिर्फ चार दोस्त ही उतरे थे इसलिए रोहित परमार और भव्यराज सुरक्षित बच गए, लेकिन खदान में डूबने से दीपक सिंघाल (16), कुणाल सिंह कछावा (16), तरुण सिंह सोलंकी (15) और ध्रुव शर्मा (17) की मौत हो गई। खदान के किनारे चारों छात्रों के जूते, बैग और कपड़े मिले हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही वायडी नगर पुलिस SDRF टीम के साथ पहुंची। एसपी अनुराग सुजानिया भी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे के रेस्क्यू के बाद चारों शवों को खदान से निकाला। बच्चों की लाशें देखकर घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

You may have missed