December 29, 2024

Dengue Control/डेंगू नियंत्रण पर जन जागरूकता के लिए शहर में 1 लाख पंपलेट घर-घर बांटे जाएंगे

Mosquito

रतलाम,10 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले में डेंगू नियंत्रण पर समीक्षा के लिए एक बैठक कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा शुक्रवार को आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि डेंगू नियंत्रण के लिए जनजागरूकता सबसे ज्यादा जरूरी है।

बैठक में मौजूद निगमायुक्त सोमनाथ झारिया को निर्देश दिया कि डेंगू पर जनजागरूकता संबंधि जानकारी देने वाले एक लाख पेम्पलेट रतलाम शहर में घर-घर पहुंचाया जाए। घरों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पेम्पलेट में अंकित जानकारी पढ़कर सुनाएंगी और वितरित करेंगी।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षीसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर में डेंगू नियंत्रण के लिए चार दलों का गठन किया जाए जिसमें नगर निगम के अलावा राजस्व तथा मलेरिया विभाग के कर्मचारी सम्मिलित रहेंगे। यह दल शहर में डेंगू नियंत्रण के लिए सतत कार्य करेंगे।

जलजमाव हटाने, मच्छर नियंत्रण, फागिंग जैसे कार्य करवाने के साथ ही लोगों में जागरूकता भी लाएंगे। गठित दल केवल डेंगू नियंत्रण के लिए ही कार्य करेंगे, उनको अन्य किसी कार्य में नहीं लगाया जाएगा। प्रत्येक दल को वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश भी निगमायुक्त को दिए गए।

डेंगू तथा वैक्सीनेशन पर चर्चा के लिए जनप्रतिनिधियों, पूर्व पार्षदों के साथ बैठक 11 सितंबर को

शहर में डेंगू नियंत्रण तथा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पर चर्चा के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा एक बैठक 11 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में जनप्रतिनिधि तथा पूर्व पार्षदगण उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds