इंदौर : पांच लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगेंगे, उज्जैन में लग चुके हैं 1.12 लाख मीटर

smart meters installed:पांच लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगेंगे, उज्जैन में लग चुके हैं 1.12 लाख मीटर
इंदौर। पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने घरों के बाहर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसे काफी तेजी के साथ किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पश्चिम क्षेत्र कंपनी के कर्मचारियों को स्मार्ट मीटर का कार्य तेजी से करने पर बधाई भी है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार ने बताया कि उनकी टीमें स्मार्ट मीटर परियोजना पर अत्यंत गंभीरता से काम कर रही है। कार्य पूरी तेजी के साथकिया जा रहा है। इनमें गुणवत्तापूर्ण मीटर स्थापना, स्टीक रिडिंग और बिना किसी गड़बड़ से डाटा संग्रह किया जाता है। इसके बाद बिलिंग का कार्य भी पूर्ण पारदर्शिता से होता है। उपभोक्ताओं की सेवाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इंदौर शहर में पांच लाख 500 मीटर लगाए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश के अन्य शहरों के मुकाबले यह संख्या बहुत अधिक है।
प्रतिदिन तीन हजार मीटर लग रहे
कंपनी अधिकारियों के अनुसार प्रतिदिन लगभग तीन हजार मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक कंपनी ने उज्जैन जिले में 1.12 लाख, रतलाम में 1.10 लाख स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं। अन्य जिलों में भी 10 हजार से ज्यादा मीटर लगाए जा चुके हैं। काम को पूरी तेजी से किया जा रहा है। पूरे मध्यप्रदेश में 11 लाख 46 हजार मीटर लग चुके हैं।
उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी
कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह मीटर उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी होंगे। इनमें सबसे पहले पारदर्शिता, किसी भी प्रकार की चूक का चांस नहीं है। इसके अलावा यह स्मार्ट मीटर रुफटॉप सोलर नेट मीटर हैं। इसके अलावा इनमें टाइम ऑफ द डे बिल प्रणाली भी काफी कारगर है।
छुट्टी के बाद खुलेंगे बिजली कार्यालय
फिलहाल तीन दिन की छुट्टी हो चुकी है। ऐसे में जो उपभोक्ता अपना बिजली का बकाया बिल भरना चाहते हैं, वह बिजली कार्यालय आकर भर सकते हैं। बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए छुट्टी के बावजूद बिजली बिल भुगतान केंद्र शनिवार, रविवार और सोमवार को खुले रखे जाएंगे। इसके अलावा उपभोक्ता अपना बिजली बिल ऑनलाइन भी भर सकते हैं। सरकार की तरफ से ऑनलाइन भुगतान पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, जो अगले बिल में आपको दिखाई देगी।