mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

आईटीआई खेल परिसर पर माधव राव जी ट्रॉफी का पांचवा दिन, सीएसपी श्री घनघोरिया रहे मौजूद

रतलाम, 30 दिसंबर(इ खबर टुडे)। इडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में कामरेड माधव राव जी ट्रॉफी के शानदार 26 वे आयोजन आईटीआई खेल परिसर पर स्वर्गीय कन्हैयालाल गोमे की स्मृति में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पांचवे दिन पहला मैच एमपी पुलिस और बालाजी 11 के बीच खेला गया। जिसमें एमपी पुलिस की टीम ने शानदार जीत दर्ज करी। दूसरा मैच रतलाम इंडियन एवं आपका अपने के बीच खेला गया। रतलाम इंडियन ने शानदार जीत दर्ज की। तीसरा मैच स्टार 11 और सुपर स्ट्राइकर के बीच खेला गया। स्टार 11 ने 54 रनों से शानदार जीत दर्ज करी। पहले मैच के मुख्य अतिथि सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया रहे।

स्पर्धा संयोजक भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अजय गोमे, संरक्षक निवास राव जाधव पहलवान रहे। मैच में अंपायरिंग अशफाक एवं आकाश ने की। कमेंटेटर गोविंद मालवीय, अंतिम मैच में मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम गुर्जर रहे। इस मौके पर ईश्वर राठोर, मोहन जटा सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। कल का पहला मैच प्रातः 9:30 बजे से रतलाम ग्रामीण एवं रेड राइडर के बीच खेला जाएगा दूसरा मुकाबला एमपी फोर्स और नई शुरुआत के बीच खेला जाएगा।

Back to top button