January 12, 2025

तीन घरों में भीषण आग, चार सगी बहनों की जिंदा जलकर मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग झुलसे

images

मुज्जफर नगर, 02मई(इ खबर टुडे)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार देर रात एक घर में आग लग गई। इसमें एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में 6 से ज्यादा लोग झुलसे हैं। 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में भी 5 बच्चे हैं। सभी का इलाज एसकेएमसीएच अस्पताल में चल रहा है। हादसे के वक्त पूरा परिवार सो रहा था।

आग सदर थाना क्षेत्र की सुस्ता पंचायत के एक घर में लगी थी। सोमवार रात नरेश राम का परिवार खाना खाने के बाद सो रहा था। अचानक घर में आग लग गई, जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। परिवार के लोग इधर-उधर भागने लगे। बच्चे आग में ही फंस गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

शुरुआत में परिवार ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की।आग लगने के बाद एसडीएम, डीएसपी टाउन, सहित कई थानों की टीम मौके पर पहुंची। 6 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आग कैसे लगी अभी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

परिवार के सदस्य मुकेश राम ने बताया कि हम लोग सभी सो रहे थे। तभी अचानक घर में आग लग गई। हम लोग पानी लाकर आग को बुझाने में लग गए, लेकिन तब तक काफी देर हो गई। हमारे परिवार के सभी लोग इसकी चपेट में आ गए। 4 बच्चों की जलकर मौत हो गई।

मृतकों की पहचान नरेश राम की 17 साल की बेटी सोनी कुमारी, 12 साल की अमृता कुमारी, 8 साल की कविता कुमारी और 6 साल की शिवानी कुमारी के रूप में हुई है।

इन लोगों का इलाज जारी है
राकेश राम की 30 साल की पत्नी बेबी देवी, 8 महीने का बेटा प्रकाश कुमार, 4 साल का बेटा आकाश, 7 साल का विकास कुमार घायल हैं। मुकेश राम का 10 साल का बेटा किशन कुमार, 17 साल की बेटी मनीषा भी झुलस गए।

You may have missed