November 16, 2024

पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड आतंकी शाहिद लतीफ को गोलियों से भूना, हुई मौत

लाहौर,11अक्टूबर(इ खबर टुडे)। पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। लतीफ पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था। सियालकोट में ये वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पाक पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शाहिद लतीफ़ पाकिस्तान के गुजरांवाला का एक आतंकवादी था। शाहिद लतीफ़ को जैश के लॉन्चिंग कमांडर के तौर पर जाना जाता था। उसने चार जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को प्रेरित कर पठानकोट भेजा था। लतीफ़ ने पाकिस्तान में बैठकर आतंकी हमले से पहले और उसके दौरान उनके साथ समन्वय भी किया था।

शाहिद लतीफ को 1993 में भारत में गिरफ्तार किया गया था। उस पर मुकदमा चलाया गया और जेल भेज दिया गया। भारत में सजा पूरी होने के बाद 2010 में उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था। एनआईए की जांच में कहा गया है कि भारत से निकाले जाने के बाद शाहिद लतीफ वापस पाकिस्तान की जिहादी फैक्ट्री में चला गया।

You may have missed