एक्सप्रेस हाईवे पर गाड़ी खराब हुई तो लगेगा 20 हजार जुर्माना

expresway

नोएडा एक्सप्रेसवे पर अगर किसी वाहन के खराब होने से जाम लगा तो उस वाहन चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत वाहन चालक को 5000 से लेकर 20 हजार तक का जुर्माना किया जाएगा। नोएडा एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन लाखों वाहनों की आवागमन होता हैं, इसके चलते रास्ते के बीच में अक्सर वाहन खराब हो जाते हैं और जहां पर हादसा होने का डर बना रहता है और जाम भी लग जाता हैं।

ऐसे में बड़े वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए नोएडा एक्सप्रेस पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया हैं। ताकि वाहन चालक अपनी गाड़ियों की समय पर देखभाल कर सकें, ताकि बीच रास्ते में खराब नहीं हो। आपको बता दे कि नोयडा एक्सप्रेसव नोयडा के साथ ग्रेटर नोएडा, दिल्ली व यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ता हैं। इसको लेकर यातायात पुलिस ने गाइडलाइन जारी की हैं। यह गाइडलाइन हर तरह के वाहन पर लागू रहेगी और नियम का पालन नहीं होने पर चालान किया जाएगा।

वाहनों की स्पीड भी की गई कमी


नोयडा एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड में भी बदलाव किया गया हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार पहले इन हाइवे पर छोटे वाहनों की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी, लेकिन अब इसको घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई हैं। इसी तरह भारी वाहनों की स्पीड में कमी लाई गई हैं। पहले बड़े वाहनों की स्पीड 80 किमी प्रति घंटा से घटाकर 60 किमी प्रति घंटा कर दी गई है।

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहन खराब होना आम हो गया था।इसके चलते मार्ग के बीच में रुकने के चलते हादसा बढ़ रहे थे और जाम भी लग रहा था। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक्सप्रेस- वे को ब्रेकडाउन चालान एरिया घोषित कर दिया है। इससे गाड़ियों के खराब होने की घटनाएं कम हो सके और लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके।

You may have missed