January 23, 2025

रतलाम : ट्रक और कार की टक्कर से पैदल जा रही बुजुर्ग महिला की मौत

car accident

रतलाम,02 फ़रवरी(इ खबरटुडे)। जिले में सड़क दुर्घटना से होने वाली मौत का आकंड़ा लगातार बढ़ते जा रहे है।अधिकांश मामलो में दुर्घटनाओ का कारण वाहनों की तेज़ रफ्तार को माना जा रहा है। बीती रात भी शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक और कार चालक की लापरवाही से बुजुर्ग महिला की जान चली गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 12 बजे के आसपास शिवशंकर कॉलोनी की है। नागदा जंक्शन रहवासी कार सवार सुनील टाक व अन्य लोग कार से जा रहे थे कि देर रात ट्रक ने कार को पीछे से ठोंक दिया। बताते हैं कि बेकाबू ट्रक की टक्कर से शिवशंकर कॉलोनी में दो बिजली के खम्बे सहित हाइटेंशन लाइन भी टूटकर क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं कार को भी नुकसान हुआ है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर वहां से भाग निकला।

हादसे में शिवशंकर कॉलोनी रहवासी 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं कार सवार सुनील टाक (42) निवासी नागदा जंक्शन मंडी थाना नागदा घायल हुआ है। उसे भी रात में ही अस्पताल ले जाया गया। बताते है कि कार में सवार दो अन्य को भी चोट आई है। दुर्घटना में मृतिका का नाम बसंताबाई पति बाबूलाल (50) निवासी शिवशंकर कॉलोनी है।मृतिका को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल से बड़ौदा रैफर किया गया था,लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।

You may have missed