December 28, 2024

income earned/आबकारी विभाग ने विगत 5 माह में 85 करोड़ से ज्यादा आय अर्जित की

रतलाम 07 सितम्बर(इ खबर टुडे)।जिला आबकारी विभाग द्वारा विगत 5 माह में 85 करोड़ रुपए से ज्यादा विभागीय आय अर्जित की गई है जो कि लक्ष्य की तुलना में 29. 85 प्रतिशत अधिक है ।

सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 5 माह में जिले में विभागीय रूप से 746 प्रकरण बनाए गए हैं । न्यायालयीन प्रकरणों की संख्या 586 है ।

अप्रैल से लेकर अगस्त तक विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 3020.50 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई है। 14823 किलो लहान जप्त किया गया है । 965.46 लीटर देसी मदिरा जप्त की गई है । विदेशी मदिरा में 4 9.46 लीटर स्प्रिट तथा 183.75 लीटर माल्ट जब किया गया है ।

बताया गया कि माह अप्रैल 21 से अगस्त तक कायम किए गए न्यायालयीन प्रकरणों में आरोपियों की संख्या 554 है और उक्त अवधि में कायम विभागीय प्रकरणों में 5 लाख 69 हजार 230 रूपए संधान राशि वसूल की गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds