इस वर्ष 41 करोड़ से अधिक के सड़क मार्ग हुए स्वीकृत,विधायक डा. पांडेय के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रो में मिली सौगात
रतलाम22 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।जावरा विधानसभा क्षेत्र में आवागमन के लिए सड़क मार्ग निर्माण की बड़ी सौगात मिली है। क्षेत्र में चार स्थानों पर लगभग 15 करोड़ रु. की लागत से प्रमुख सड़क मार्ग स्वीकृत हुए है। बीते एक वर्ष में विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 41 करोड़ 84 लाख रु. की लागत से सड़क मार्गो की स्वीकृति मिली,जो क्षेत्र के विकास में भारी योगदान प्रदान करेगी।
विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्गों के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है। उनके द्वारा अनुशंसित प्रस्तावों को शासन ने स्वीकृति प्रदान की है। डा. पांडेय ने क्षेत्रीय आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए किए प्रस्तावों में गोंदीधर्मसी से पर्यटन स्थल मिंडाजी पहुंच मार्ग निर्माण, ग्राम पिपल्याजोधा से ढोढर पहुंच मार्ग, ग्राम कलालिया से झालवा पहुँच मार्ग, ग्राम आक्यादेह से मामटखेड़ा पहुंच मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिली। इसके अलावा राकोदा-माऊखेड़ी-रियावन-कालूखेड़ा मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य को भी स्वीकृति दी गई है।
उल्लेखनीय है कि विधायक डा. पांडेय के प्रयास से बीते समय विधानसभा क्षेत्र के 22 करोड़ 62 लाख रु. की लागत से विभिन्न स्थानों के मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिली थी, जिसके टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होकर कार्य प्रारंभ हो रहे है। इनमे प्रमुख रूप से गणेशगंज से शेरपुर मार्ग, पिपलौदा से बोरदिया मार्ग (राजस्थान सीमा तक), सोहनगढ़ व्हाया उपरवाड़ा-जावरा-पिपलौदा पहुंच मार्ग, मावता-बेहपुर मार्ग निर्माण, नांदलेटा-पिपलौदा व्हाया रायरा माताजी, शासकीय महाविद्यालय कालूखेड़ा पहुंच मार्ग, पिपलौदी-मोयाखेड़ा मार्ग एवं ग्राम पंचायत से मगरा पर्यटन स्थल पहुंच मार्ग सुजापुर एवं जावरा-कालूखेड़ा-ढोढर मार्ग का कार्य सम्मिलित है।
विधायक डा. पांडेय के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र के दो प्रमुख मार्गों जावरा-पिपलौदा आक्या रोड से श्यामपुरा पहुँच मार्ग निर्माण व शक्करखेड़ी-बिलन्दपुर रोड से झाँझाखेड़ी मार्ग निर्माण शामिल है।