भाजपा पार्षद रणजीत टांक के निरतर प्रयासों से गंदगी भरा क्षेत्र बदला सुंदर स्वरूप में , महापौर समेत भाजपा नेताओ की उपस्थिति में रोशन हुआ वार्ड

रतलाम ,10 मार्च (इ खबर टुडे ) शहर के वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद रणजीत टांक के निरतर प्रयासों से कभी गंदगी में पसरा रहने वाला क्षेत्र इन दिनों अपनी सफाई और सुंदरता के लिए सेल्फी पॉइंट बन गया है। पूर्व में गंदगी और दुर्गंध से भरा क्षेत्र आज वार्ड के निवासियों के लिए मॉर्निग वॉक करने का स्थान बन गया है।
जानकारी के अनुसार 08 मार्चको शाम 7.00 बजे वार्ड 16 में स्थित जैन स्कूल के पीछे सांगोद रोड के सौंदर्यकरण हेतू बेलोट लाइट का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा , मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी उपस्थित रहे।
पार्षद रणजीत टांक ने बताया कि उक्त क्षेत्र में पहले नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता था। जिसके चलते यहां गंदगी और दुर्गंध का माहौल रहता था ।
वही सीमित स्ट्रीक लाइट की वजह से अँधेरा भी रहता था जिसके कारण रात्रि महिलाएं और बच्चे सैर के समय असुरक्षित महसूस करते थे।
जिसके बाद यहां सौंदर्यकरण के कार्य की रुपरेखा बनाई गई। पार्षद रणजीत टांक ने बताया सौंदर्यकरण के साथ साथ उक्त क्षेत्र की दीवारों पर रतलाम जिले के कई ऐतिहासिक धरोहर जैसे केदारेश्वर झरना ,सैलाना का कैक्टस गार्डन

,महलवाड़ा ,अमृत सागर तालाब ,समेत रतलाम के कई पर्यटन स्थलों की सुंदर पेंटिंग बनाई गई है। जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।