October 10, 2024

चलती मेट्रो बस में चालक को आया दिल का दौरा, वाहन रौंदे, तीन घायल

जबलपुर,02 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।मेट्रो बस के चालक को वाहन चलाते वक्त दिल का दौरा पड़ने से मौत गई। बस दमोह नाका से बरेला मार्ग पर चलती थी। दमोह नाका के पास करीब 11 बजे बस के चालक को एकाएक दौरा आने से बस अनियंत्रित हो गई।

इस दौरान बस ने कार को टक्कर मारी और कार के आगे बाइक पर सवार को टक्कर लगी और वह बुरी तरह से घायल हो गया। बस ने एक ई-रिक्शा को भी रौंद दिया। किसी तरह बस को रोका गया। इस दौरान दमोहनाका क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बस की सवारी भी घबरा गई। लोगों ने देखा कि मेट्रो बस का चालक सीट में बेसुध पड़ा था। करीब जाकर लोगों ने देखा तो बस चालक 50 वर्षीय हरदेव पाल सिंह की सांसें थम चुकी थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक सवार इस हादसे में घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए मेट्रो अस्पताल भेजा गया है। दो अन्य लोगों को मामूली चोट आई है। जबलपुर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के सीईओ सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0764 का चालक हरदेव पाल सिंह की हृदय गति रुकने की वजह से हादसा हुआ।

देश /प्रदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े इ खबर टुडे के साथ
जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
click on-
https://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93

You may have missed