Spacial Train : डॉ.अम्बेडकर नगर(महू) ओंकारेश्वर रोड डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन
रतलाम,23 जुलाई (इ खबर टुडे) । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) से ओंकारेश्वर रोड के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जुलाई, 2022 से 21 अगस्त, 2022 तक किया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ. अम्बेडकर नगर से ओंकारेश्वर रोड के मध्य परिचालित की जा रही मीटर गेज ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 24 जुलाई, 2022 से 21 अगस्त , 2022 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से ओंकारेश्वर रोड के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी सख्या 09569 डॉ. अम्बेडकर नगर ओंकारेश्वर रोड स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई, 2022 से डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रतिदिन 09.15 बजे चलकर पातालपानी(09.25/09.27), कालाकुंड(10.02/10.04), चोरल(10.19/10.21), मुख्तारा बलवाड़ा(10.55/10.56), बड़वाहा(11.13/11.15) होते हुए 11.35 बजे ओंकारेश्वर रोड पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09570 ओंकारेश्वर रोड डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई, 2022 से 21 अगस्त, 2022 तक ओंकारेश्वर रोड से प्रतिदिन 15.55 बजे चलकर बड़वाहा(18.04/18.06), मुख्तारा बलवाड़ा(18.26/18.27), चोरल(18.53/18.54) कालाकुंड(19.09/19.19), पातालपानी(19.49/19.51) होते हुए 20.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुँचेगी।