भूलकर भी नहीं खरीदे इस शहर में प्लॉट,यहां पर 80 कालोनियां निकली अवैध ,एक झटके में लग जाएगी पूरी उम्र की कमाई

80 कालोनियां निकली अवैध

80 कालोनियां निकली अवैध

Do not buy plots in this city even by mistake, as 80 colonies have been declared illegal here, and you could lose your entire lifetime’s earnings in one go.

अगर आप भी प्लॉट खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार इस news पर नजर जरूर डाले , हर शहर राज्य में अवैध कालोनिया काटी जा रही है इसलिए प्लॉट लेने से पहले यह जरूर देख ले की यह कॉलोनी रजिस्टर्ड है या अवैध है। कहीं आपके साथ ऐसा नहीं हो कि आपके जीवन भर की पूंजी एक ही झटके में तबाह हो जाए।

हरियाणा के रोहतक में डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा चिन्हित की गई अवैध कॉलोनी में प्रॉपर्टी खरीददारी न करें उन्होंने बताया कि नगर योजना कार्यालय के द्वारा 80 से अधिक अवैध कालोनियां चिन्हित की गई है।

अवैध कॉलोनी में नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है

रोहतक के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी दी की जिला प्रशासन के द्वारा चीनी हिट 80 से अधिक अवैध कॉलोनी में निर्माण अनुसार तोड़फोड़ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है और आगे आने वाले समय में भी अवैध कॉलोनी के खिलाफ नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह चिन्हित कालोनियां नियमितीकरण पॉलिसी के तहत नहीं बनाई गई है।

नगर योजनाकार सुमनदीप ने लोगों से आग्रह किया कि वह अपनी उम्र भर की जमा पूंजी अवैध निर्माण में या डीलर भू मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी में निवेश ने करें और ना ही कोई अवैध निर्माण करें अन्यथा अवैध निर्माण करता स्वयं जिम्मेदार होगा क्योंकि अवैध कॉलोनी पर विभागीय कार्रवाई समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाती है।

डीलर व माफिया के झूठे बहकावे में आकर व्यर्थ न गंवाएं अपनी जमां पूंजी

अपनी उम्र भर की मेहनत से की गई कमाई को डॉलर और भू माफिया के झूठे बहकावे में आकर बर्बाद ना करें। अधिकारियों ने जानकारी दी की किसी भी तरह की खरीद फरोख्त करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर जाकर पूछताछ कर सकते हैं ।सुमन दीप ने जानकारी दी की 80 से अधिक अवैध कॉलोनी की सूची स्थानीय तहसील कार्यालय एवं लघु सचिवालय में दे दी गई है ।ऐसे में लोगों से अनुरोध है कि हमारे द्वारा दी गई सूचना पर अवश्य अमल करें।

You may have missed