शहर-राज्य

Haryana News: रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में सिंथैटिक ट्रैक बनाने हेतु मिली मंजूरी, खिलाड़ियों को मिलेगा

Haryana News: हरियाणा प्रदेश की रेवाड़ी जिले में राव तुलाराम स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बनाने हेतु सरकार ने मंजूरी देती है। सिंथेटिक ट्रैक की मंजूरी मिलने के बाद रेवाड़ी के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा। पाठकों को बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव की बदौलत रेवाड़ी जिला को एक और सौगात मिली है। उनके प्रयासों से रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए एक सिंथैटिक ट्रैक की मंजूरी मिल गई है, इस ट्रैक पर करीब 9 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत आएगी। खास बात यह है कि स्टेडियम के इस 400 मीटर ट्रैक को बनवाने का कुमारी आरती सिंह राव ने तब प्रयास शुरू किया था, जब वे सामाजिक कार्यकर्त्ता थी।

उन्होंने अपने प्रयास जारी रखे और अब वे रेवाड़ी जिला के खिलाड़ियों को सिंथेटिक ट्रैक देने में कामयाब हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने इस ट्रैक की मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा खेल मंत्री गौरव गौतम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंथेटिक ट्रैक पर अभ्यास करके रेवाड़ी जिला के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को तरासने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि भविष्य में देश के लिए महान एथलीट तैयार करने में राव तुलाराम स्टेडियम के इस सिंथेटिक ट्रैक का अहम योगदान होगा। कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि इस ट्रैक का उन युवाओं को भी विशेष लाभ होगा जो सेना में भर्ती की तैयारी करते हैं। उन्होंने कहा देश की सेना में अहीरवाल क्षेत्र का हमेशा से ही योगदान रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में राव तुलाराम की अगवाई में उनकी सेना ने अंग्रेजों के दांत खट्टे किये थे और अब भी देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है और हरियाणा में सेना में सर्वाधिक भागीदारी दक्षिणी हरियाणा की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेवाड़ी का यह सिंथेटिक एथलीट ट्रैक खेल के क्षेत्र में एक मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि अखाड़ों को बेहतर बनाने, प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रदेशस्तर पर हर साल सर्वश्रेष्ठ तीन अखाड़ों को 50, 30 और 20 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया अमर शहीद विकास शर्मा की मूर्ति का अनावरण

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने आज अटेली के गांव रातां खुर्द में भारतीय वायुसेना के वीर सपूत अमर शहीद विकास शर्मा की मूर्ति का अनावरण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शहीद विकास शर्मा का यह अदम्य साहस और बलिदान देश सदैव याद रखेगा। कोई भी शहीद किसी गांव या प्रदेश का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है। हमें शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। शहीद विकास शर्मा का जन्म 17 सितंबर, 2000 को गांव राता खुर्द में एक साधारण किसान परिवार में हुआ।

वर्ष 2019 में मात्र 19 वर्ष की आयु में वे भारतीय वायुसेना में भर्ती हुए। वर्ष 2023 में मध्यप्रदेश के आमला में अपने साथी की जान बचाते हुए उन्होंने वीरगति प्राप्त की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा तथा अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Back to top button