December 24, 2024

साईं मंदिर में आने वाले भक्तों को क्षेत्रीय लोगों द्वारा किया जा रहा परेशान, समस्या बढ़ने पर श्री साईं सेवा समिति ट्रस्ट पहुंचा जिला प्रशासन के समक्ष

IMG-20220426-WA0021

रतलाम , 27अप्रैल (इ खबर टुडे)।श्री साईं मंदिर के पास रहने वाले परिवार द्वारा मंदिर में आने वाले भक्तों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों समेत सदस्यों को परेशान कर धमकाने का मामला सामने आया है । जिसके चलते मंदिर की समिति द्वारा प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया गया।

जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर स्थित साईं मंदिर के पास में रहने वाले लोगों द्वारा मंदिर में आने वाले भक्तों और समिति के सदस्य को परेशान कर धमकाने का मामला सामने आया है। समिति द्वारा बताया गया है कि कलेक्टर के नाम तहसीलदार गोपाल सोनी को दिए गए ज्ञापन के अनुसार शास्त्री नगर श्री साईं मंदिर शहर का प्रमुख धार्मिक स्थल है। इस मंदिर के आसपास रहने वाले परिवार द्वारा घर के बाहर अतिक्रमण कर रखा गया है। जिसके चलते श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी होती है। गुरुवार के दिन मंदिर में विशेष आरती के अवसर पर मंदिर में पधारने वाले भक्तों से अभद्रता की जाती है।

वही मंदिर परिसर में स्थित बगीचे पर एकाधिकार कर उससे मनमाने और अस्त-व्यस्त तरीके से पौधे, घास फूस लगा रखे हैं। आसपास के रहवासियों द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बगीचे में जाने से रोकने के लिए लोहे की बेज से रख कर रास्ता बंद कर रखा है।

वहीं नगर निगम द्वारा पूर्व में भी बाउंड्री वाल नहीं बनाने के लिए कई आपत्ति इनके द्वारा लगाई गई थी। इससे पहले भी ट्रस्ट द्वारा कहीं बाहर ऐसे मामलों में शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ट्रस्ट ने गोपाल सोनी को ज्ञापन सौंपते हुए संबंधित मामले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय समिति ट्रस्ट डॉक्टर प्रदीप कोठारी, अनिल सिसोदिया, दीपक चौहान, सुनील सोलंकी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र वर्मा, बंटी सोनी, विवेक सिसोदिया, चंदू बैरागी, विक्की जैन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds