Deadly Negligence : शाह नर्सिंग होम से सम्बद्ध पैथोलाजी लेब की जानलेवा लापरवाही,ब्लड ग्रुप जांच में “नैगेटिव” को “पाजिटिव” बता दिया,इन्दौर में हुई जांच से साफ हुई गलती
रतलाम,21 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शहर के काटजू नगर स्थित शाह नर्सिंग होम से सम्बद्ध हेल्पलाइन पैथालाजी लैब की जानलेवा लापरवाही सामने आई है। हड्डी टूटने का इलाज कराने आई एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की खून की जांच में इस पैथालाजी लैब ने महिला का ब्लड ग्र्रुप ” ओ पाजिटिव” बता दिया,जबकि महिला का ब्लड ग्र्रुप ओ “नैगेटिव” था। वृद्ध महिला की किस्मत अच्छी थी कि उन्होने हड्डी की सर्जरी इस अस्पताल में नहीं करवाई और आपरेशन के लिए इन्दौर को चुना। इन्दौर में हुई जांच में पता चला कि उक्त महिला रोगी का ब्लड ग्र्रुप “ओ नैगेटिव” है। अगर आपरेशन रतलाम में हुआ होता और महिला को “ओ पाजिटिव” ब्लड चढा दिया जाता तो वृद्धा की मौत भी हो सकती थी।
इ खबरटुडे को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक समीपस्थ ग्राम नेगडदा की निवासी 65 वर्षीय श्रीमती लीलाबाई पांचाल की अपने ही घर में गिर जाने से हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। वृद्धा लीलाबाई के परिजन उन्हे उपचार के लिए काटजू नगर स्थित शाह नर्सिंग होम में लेकर आए। शाह नर्सिंग होम में वृद्धा लीलाबाई का एक्सरे करवाया गया और उनके परिजनों को बताया गया कि हाथ और पैर की हड्डियों में फ्रैक्चर है,जिसका आपरेशन करना पडेगा। आपरेशन के लिए लीलाबाई की सारी जांचे करवाई गई।
शाह नर्सिंग होम से सम्बद्ध हेल्पलाइन पैथालाजी लैब के कर्मचारियों द्वारा उनका ब्लड सैम्पल लिया गया। ब्लड ग्र्रुप की जांच में हेल्पलाइन पैथालाजी लैब ने 20 दिसम्बर को दी गई अपनी रिपोर्ट में लीलाबाई का ब्लड ग्र्रुप “ओ पाजिटिव” बताया। लेकिन लीलाबाई के परिजनों ने लीलाबाई का आपरेशन इन्दौर के चिकित्सालय में कराने का निर्णय लिया और वे लीलाबाई को लेकर इन्दौर चले गए।
इन्दौर के निजी चिकित्सालय में 21 दिसम्बर (आज) लीलाबाई की सर्जरी से पहले दोबारा से सारी जांचे करवाई गई। इन्दौर में करवाई गई ब्लड ग्र्रुप की जांच में लीलाबाई का ग्र्रुप “ओ पाजिटिव ” की बजाय “ओ नैगेटिव” आया। दोनो रिपोर्ट में जमीन आसमान का अन्तर होने से इन्दौर के चिकित्सालय में लीलाबाई के ब्लड ग्र्रुप की दोबारा जांच करवाई गई। दोबारा करवाई गई जांच में भी उनका ब्लड ग्र्रुप “ओ नैगेटिव” ही आया।
रतलाम के शाह नर्सिंग होम की पैथालाजी लैब द्वारा दी गई ब्लड रिपोर्ट के आधार पर अगर लीलाबाई का आपरेशन कर दिया जाता तो उन्हे “ओ पाजिटिव” ब्लड ही चढाया जाता और ऐसे में उनकी जान भी जा सकती थी। वृद्धा के परिजन चिकित्सालय की जानलेवा लापरवाही के विरुद्ध कार्यवाही करने पर विचार कर रहे है।
शाह नर्सिंग होम की हेल्पलाइन पैथालाजी लैब की रिपोर्ट
इन्दौर की पैथालाजी लैब की रिपोर्ट