September 28, 2024

Election Expenditure : अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय के दैनिक लेखाओं के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के निरीक्षण की तिथियां निर्धारित

रतलाम 26 जून(इ खबर टुडे)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 में महापौर एवं पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रचार अवधि के दौरान कम से कम 3 बार निजी रूप से या उसके निर्वाचन एजेंट के माध्यम से निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण प्रस्तुत करना है। नगर पालिका निगम रतलाम महापौर एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर एवं बिल वाउचर, रसीद, बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट आदि का निरीक्षण प्रेक्षक अथवा प्रभारी अधिकारी लेखा द्वारा किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रजिस्टर के निरीक्षण की तिथियों का निर्धारण किया है। तीनों चरणों का निरीक्षण जिला पंचायत रतलाम सभाकक्ष में निर्धारित तिथियों को प्रातः 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे के मध्य होगा। इसके अनुसार 27 जून को वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक, 28 जून को वार्ड क्रमांक 31 से 40 एवं वार्ड 29 जून को वार्ड क्रमांक 41 से 49 तक के अभ्यर्थियों के रजिस्टर का निरीक्षण लेखा दल द्वारा किया जाएगा।

इसी प्रकार द्वितीय निरीक्षण महापौर पद के अभ्यर्थियों के लिए 30 जून को होगा। पार्षद पद के अभ्यर्थियों के लिए 30 जून को वार्ड क्रमांक 1 से 10 तक, 1 जुलाई को वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक, 2 जुलाई को वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक, 3 जुलाई को वार्ड क्रमांक 31 से 40 तक, 4 जुलाई को वार्ड क्रमांक 41 से 49 तक के अभ्यर्थियों के रजिस्टर का निरीक्षण किया जाएगा।

तृतीय निरीक्षण महापौर पद के अभ्यर्थियों के लिए 9 जुलाई को महापौर पद के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्टर का निरीक्षण किया जाएगा। 5 जुलाई को 1 से 10 तक, 6 जुलाई को वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक, 7 जुलाई को वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक, 8 जुलाई को वार्ड क्रमांक 31 से 40 तक एवं 9 जुलाई को वार्ड 41 से 49 तक के अभ्यर्थियों का निरीक्षण किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds