June 19, 2024

Election Counting : रविवार सुबह 6 बजे तक चलता रहा पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद सामग्री जमा होने का कार्य ,कलेक्टर श्री सूर्यवंशी अर्धरात्रि तक कई गांवों में पहुंचे

रतलाम 26 जून(इ खबर टुडे)। जिले की आलोट जनपद पंचायत क्षेत्र में 25 जून को पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान हुआ। मतदान और मतगणना के बाद सामग्री जमा होने का कार्य रविवार सुबह 6 बजे तक चलता रहाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी 25 जून आलोट क्षेत्र में पहुंचकर मतदान मतगणना कार्य का लगातार जायजा लेते रहे। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी आलोट के कई सारे गांवों के मतदान केंद्रों पर पहुंचे उनके साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी थे।

भ्रमण में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मतदान केंद्रों पर मतदान के पश्चात मतगणना कार्य भी देखा। कलेक्टर ने जहां कानून व्यवस्था का जायजा लिया वहीं मतदान एवं मतगणनाकर्मियों को जरूरी मार्गदर्शन भी दिया। कलेक्टर ने आलोट में मतदान सामग्री जमा करने के लिए की गई तैयारी का भी देर रात्रि निरीक्षण भी किया। मतदानकर्मियों द्वारा रविवार सुबह लगभग 6:00 बजे तक सामग्री जमा का कार्य चलता रहा। मतदानकर्मियों को लेकर अंतिम बस रात्रि लगभग 3:30 बजे वापस आई। प्रशासन द्वारा आलोट क्षेत्र में मतदानकर्मियों को लाने ले जाने के लिए 48 बसों की व्यवस्था की गई थी।

इससे पूर्व शनिवार दोपहर में कलेक्टर ने लसूडियाखेड़ी, करवाखेड़ी, खारवाकला, कोटडी, मंडावल तथा पाटन ग्रामों में मतदान कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कई स्थानों पर खासकर लसूडियाखेड़ी तथा पाटन में मतदान के लिए लगे मतदाताओं की कतार को नियोजित किया। निर्धारित सीमा से अवांछित अन्य व्यक्तियों को बाहर भी करवाया। वहीं कोटडी में पीठासीन अधिकारी के ढीले-ढाले कार्य पर नाराजगी जताते हुए तीव्र गति से कार्य करने के लिए निर्देशित भी किया। आलोट क्षेत्र में बनाए गए 239 मतदान केंद्रों पर लगभग 1000 मतदानकर्मियों द्वारा मेहनत और लगन के साथ तेज गर्मी और उमस भरे मौसम में मतदान कार्य संपन्न कराया गया। कलेक्टर ने देर शाम ग्राम दूधिया, भूतिया तथा अन्य गांवों के मतदान केंद्रों पर चल रही मतगणना कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मार्गदर्शन देते हुए कलेक्टर ने मतदानकर्मियों मतगणनाकर्मियों की हौसला अफजाई भी की।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने आलोट क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निर्भीक निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिसकर्मियों को सतत दिशा निर्देशित किया। स्वयं कानून व्यवस्था पर निगाह रखते रहे। दौरे के अंत में अर्ध रात्रि को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक आलोट के आईटीआई परिसर में पहुंचे जहां मतदान कर्मियों से मतदान सामग्री प्राप्त कर जमा की जाने की व्यवस्था की गई। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा तथा अन्य बिंदुओं पर सामग्री प्राप्ति स्थल का निरीक्षण किया। मतदान सामग्री कॉपी स्थल पर 23 काउंटर लगाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर 3-3 टेबल्स लगाई गई थी। हर एक काउंटर के लिए एक प्रभारी सहित चार कर्मचारी तैनात थे। इन्हें मिलाकर लगभग 200 अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मतदान सामग्री प्राप्ति का कार्य रविवार सुबह होने तक किया जाता रहा।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मतदान सामग्री प्राप्ति स्थल पर तैनात अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, एसडीएम मनीषा वास्कले, तहसीलदार किरण वरवड़े, नायब तहसीलदार मुकेश सोनी सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को सामग्री प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

You may have missed