December 26, 2024

Cyber Fraud : वरिष्ठ पत्रकार पं. मुस्तफा आरिफ के साथ सायबर धोखाधडी,बैैंक खाते से उडाए साठ हजार रु.

cyber fraud

रतलाम,06 जुलाई(इ खबरटुडे)। वरिष्ठ पत्रकार और लेखक पं. मुस्तफा आरिफ आज सायबर धोखाधडी के शिकार बन गए। अज्ञात बदमाशों ने उनके बैैंक खाते से करीब साठ हजार रु. उडा लिए। पं. आरिफ के साथ हुई धोखाधडी के बाद सायबर सेल सक्रिय हो गया है।

Pt Mustfa Arif

प्राप्त जानकारी के अनुसार,पं. आरिफ का एक साक्षात्कार गत दिनों टाइम्स आफ इण्डिया में प्रकाशित हुआ था। उन्होने समाचार पत्र की दस प्रतियां कोरियर द्वारा रतलाम मंगवाई थी। लेकिन कोरियर से समाचार पत्र की प्रतियां समय पर नहीं पंहुची। अपनी डाक का पता लगाने के लिए पं. आरिफ ने गूगल पर ट्रेक आन कोरियर का नम्बर ढूंढा। जो नम्बर गूगल सर्च द्वारा मिला,उस मोबाइल न 9348099576 पर श्री आरिफ ने फोन किया,लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कुछ ही देर बाद श्री आरिफ के मोबाइल पर 9827156516 फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हे कहा कि आपने कोरियर में पिन कोड गलत लिख दिया था,इस वजह से आपका कोरियर समय पर नहीं पंहुच पाया है। इसके लिए आपको दस रुपए जमा कराने होंगे।

चूंकि श्री आरिफ किसी मोबाइल पेमेन्ट एप का उपयोग नहीं करते इसलिए उन्होने दस रुपए जमा करने के लिए लिंक भेजने को कहा। सायबर ठग ने लिंक भेजने के साथ पं.आरिफको एनी डेस्क मोबाइल एप डाउनलोड करने को कहा। एनीडेस्क मोबाइल एप डाउनलोड करते ही पं.आरिफ के मोबाइल का पूरा कन्ट्रोल सायबर ठग के पास पंहुच गया और कुछ ही मिनटों में पं. आरिफ के बैैंक खाते से 60 हजार रु. निकल गए।

बैक खाते से रुपए उडाए जाने की जानकारी मिलते ही पं. मुस्तफा ने तत्काल पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से बात की और एसपी के निर्देश पर सायबर सेल को पूरा मामला जांच के लिए सौंप दिया। सायबर सेल ने सायबर धोखाधडी के इस मामले की जांच शुरु कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds