Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा, अप्रेल में संचालन शुरु होने की संभावना

Construction of Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण 90 प्रतिशत से ज्यादा लगभग पूरा हो चुका है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने में इसका संचालन शुरु होने की पूरी संभावना है।
इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद काफी संख्या में लोगों को सीधा फायदा पहुंच सकेगा। जहां नोएडा व ग्रेटर नोएडा से लोगों की संख्या में इजाफा होगा तो वहीं वाहनों की संख्या भी दोगुनी हो सकेगी।
फिलहाल प्राधिकरण ने नई कनेक्टिविटी की संभावानाओं पर विचार किया है। अधिकारियों द्वारा यमुना लिंक रोड को एक्सप्रेस वे के सामानांतर बनाने की चचाएं करी जा रही हैं। ताकि यातायात पर दबाव कम किया जा सके।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुश्ता रोड के माध्यम से नोएडा एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित किए जाने का प्लान है। उससे पहले रोड को एनएच घोषित किया जरूरी होगा।
जिसके लिए संबंधित विभाग को सिंचाई विभाग से नॉन आब्जेक्षन सर्टिफिकेट लेना होगा। इसी बात को लेकर हाल ही में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों के साथ बैठक भी की थी।
जिसमें यह सामने आया था कि रोड के लिए एक सर्वे रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट नोएडा प्राधिकरण को सौंपी जाएगी। उसके बाद आगे की प्रक्रिया पर अमल किया जाएगा।
पूरा कार्य होने के बाद लाखों की संख्या में वाहनों को सीधे तौर पर लाभ पहुंच सकेगा। फिलहाल इस परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए कंसल्टेड कंपनी को प्राधिकरण के साथ जोड़ दिया गया है।