October 12, 2024

सेवा के आयाम स्थापित कर समाज को गौरवान्वित करने वाले विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन

अ.भा. त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ ने भेंट किया सम्मान पत्र

रतलाम,18अप्रैल(इ खबर टुडे)। अ.भा. त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में गच्छाधिपति आचार्यदेव श्रीमद्‌ विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं मुनि मंडल की निश्रा में मोहनखेड़ा में चातुर्मास उद्घोषणा पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय परामर्शदाता एवं विधायक चेतन्य काश्यप का सेवा के क्षेत्र में विभिन्न आयाम स्थापित करने एवं समाज का गौरव बढ़ाने पर अभिनंदन किया गया। श्री काश्यप के कुपोषण मुक्त रतलाम एवं अहिंसा ग्राम जैसे सेवा प्रकल्पों को म.प्र. सरकार ने रोल मॉडल मानकर आगे बढ़ाया है। इससे समाज गौरवान्वित हुआ है।

चातुर्मास उद्घोषणा पर्व पर देशभर के 70 से अधिक श्रीसंघों द्वारा गच्छाधिपति आचार्य देव से चातुर्मास की विनंति की गई। अंत में गच्छाधिपति आचार्य देव द्वारा म.प्र. के झाबुआ में चातुर्मास प्रदान करने की घोषणा की। रतलाम श्रीसंघ में साध्वी प्रीतिदर्शनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा ७ का चातुर्मास प्रदान किया गया। इस अवसर पर देश के समस्त श्रीसंघों द्वारा संघ के राष्ट्रीय परामर्शदाता एवं विधायक श्री काश्यप के सेवा कार्यों की अनुमोदना की गई। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वागजी भाई व्होरा, राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र लोढ़ा, राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद्‌ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश भाई धरु, पेपराल ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र भाई एवं म.प्र. त्रिस्तुतिक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र दंगवाड़ा ने श्री काश्यप को सम्मान पत्र भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर झाबुआ श्री संघ अध्यक्ष मनोहर भंडारी, म्यूजियम ट्रस्ट के अध्यक्ष मिलाचन्द्र चौधरी, सुशील छाजेड़, रमेश भाई नड़ियाद, बाबुलाल धाणसावाला, राजकमल दुग्गड़, शशि भाई संघवी, मुकेश जैन नाकोड़ा आदि उपस्थित रहे।

You may have missed