February 2, 2025

Ratlam Election : कलेक्टर -एसपी ने अंतरराज्य, अंतरजिला चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

colletctor

रतलाम,21जून(इ खबर टुडे)।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत रतलाम जिले के आलोट में 25 जून शनिवार को पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया होगी। इसके तहत की गई व्यवस्थाओं का जायजा मंगलवार को कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने लिया। इस दौरान एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार एवं आलोट एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले भी मौजूद थे।

कलेक्टर-एसपी ने रतलाम जिले जिले से सटी राजस्थान सीमाक्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने नागेश्वर चेक पोस्ट पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान मार्ग से गुज़र रहे वाहनों को रुकवा कर उनकी चेकिंग भी करवाई गई।

कलेक्टर ने यहां मौजूद अमले को निर्देशित किया कि प्रत्येक वाहन की सघन चेकिंग की जाए। वाहनों में आ रहे सामान पर भी नज़र रखी जाए। इस दौरान किसी तरह की कोताही नहीं बरतें। ख़ासतौर से अवैध शराब अथवा अन्य आपत्तिजनक सामग्री का परिवहन वाहनों में न हो इस पर कड़ी नज़र रखी जाए।

उन्होंने इस दौरान अंतर अंतर जिला चेक पोस्टों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की अवैध गतिविधि संचालित न हो एवं आवाजाही पर कड़ी नज़र रखी जाए।

You may have missed