January 24, 2025

कलेक्टर श्री बाथम ने खाद की कालाबाजारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश, कालाबाजारी पकडी जाने पर जावरा में दुकान हुई सील

download

रतलाम,19 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। जिले में किसानों को निर्धारित मूल्य पर ही खाद उपलब्ध हो, दुकानदार खाद की कालाबाजारी नहीं कर पाए इसके लिए कलेक्टर राजेश बाथम ने जिले के मैदानी अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

कलेक्टर के निर्देश पर विगत दिवस जिले के जावरा में अधिक मूल्य पर खाद विक्रय करने वाले एक दुकानदार अनोखीलाल एंड संस के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर दुकान सील की गई है जिसके द्वारा 266.5 रुपए मूल्य का यूरिया खाद का बैग 360 रुपए में विक्रय किया जा रहा था। इसी प्रकार जिले के अन्य स्थानों पर भी अधिकारियों द्वारा सक्रियता के साथ निरीक्षण किया जा रहा हैं।

कलेक्टर श्री बाथम द्वारा खाद की कालाबाजारी करने वालों पर विभिन्न प्रकार से निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से जिले के एसडीएम तथा तहसीलदार नायब तहसीलदारों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। जावरा में राजस्व विभाग के कर्मचारी को किसान के रूप में यूरिया क्रय करने के लिए खाचरोद नाका स्थित अनोखीलाल एंड सन सुखेड़ा वालों की दुकान पर भेजा गया। उसके द्वारा दुकानदार से यूरिया खाद के बैग का मूल्य पूछा गया, दुकानदार द्वारा 266.5 मूल्य के यूरिया खाद के बैग की कीमत 360 रूपए बताई गई। कर्मचारियों को उक्त बेग 360 रूपए में दिया गया।

कालाबाजारी कंफर्म होने पर तहसीलदार संदीप इवने, नायब तहसीलदार वैभव जैन, श्रद्धा त्रिवेदी, पटवारी पंकज राठौर समेत पूरी टीम द्वारा दुकान पर जाकर कृषि अधिकारियों को बुलाया गया। कृषि विभाग के अधिकारी के.आर. खेड़े एवं इंदर सिंह भयडिया द्वारा बयान दर्ज किए गए, मौका पंचनामा बनाया गया। जांच पूरी होने तक उक्त दुकान को सील कर दिया गया है।

You may have missed