सीएम मोहन यादव आज करेंगे एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत, मरीजों को मिलेगी ये सुविधा
उज्जैन 02 मार्च(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश को मेडिकल क्षेत्र में एक और बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज उज्जैन से “आपातकालीन एयर एम्बुलेंस सेवा” की शुरुआत करेंगे। इसमें एक हेलीकॉप्टर एवं एक एयरक्राफ्ट चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होगा। एयर एंबुलेंस सुविधा की शुरुआत के लिए उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां से सीएम मोहन यादव इस सुविधा की शुरुआत करेंगे।
मध्य प्रदेश के छोटे शहरों में गंभीर बीमारी से पीड़ितों को बड़े शहरों के अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एयर एम्बुलेंस उपलब्ध होगी। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में स्थित अस्पतालों के लिए एयर एम्बुलेंस चलाई जाएगी। अभी तक इसका उपयोग सिर्फ संपन्न व्यक्ति ही कर पाते हैं। सरकार सफल हुई तो सरकारी सेवकों एवं आम जनों के लिए भी एयर एम्बुलेंस का उपयोग किया जाएगा।
बाद में राज्य सरकार खरीदेगी एयर एंबुलेंस
यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होने पर मरीज के स्वजन को परेशान न होना पड़े। इसमें जो शुल्क लगता है, उसमें सरकार द्वारा कुछ छूट भी दी जाएगी। इसमें विभिन्न कंपनियों से टेंडर के माध्यम से अनुबंध किया जाएगा। कंपनियों को इसकी प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। बाद में राज्य सरकार एयर एम्बुलेंस की खरीदी कर अपने विमानन बेड़े में शामिल करेगी।
मिलेंगे ये फायदे
सड़कों और औद्योगिक स्थलों पर होने वाली दुर्घटनाओं, हृदय रोगी अथवा जहर से प्रभावित व्यक्तियों को अब मिल सकेगा अच्छे चिकित्सा संस्थानों में समय पर इलाज।
एयर एम्बुलेंस सेवा में हृदय रोग, श्वास और तंत्रिका संबंधी बीमारियों, नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य समस्याएं, उच्च जोखिम वाले गर्भधारण तथा आपदाओं की स्थिति को संभालने के लिए होगी प्रशिक्षित एवं सुसज्जित टीमें।
अस्पताल द्वारा मरीज की स्थिति की गंभीरता की जांच के उपरांत मिल सकेगी एयर एम्बुलेंस की सुविधा।