mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलामशहर-राज्य

शहर में चोरो के हौसले बुलंद :चोरो ने सूने मकान से जेवर और नगदी के साथ किराना सामान पर किया हाथ साफ़:देखिये वीडियो

रतलाम ,12 जनवरी (इ खबर टुडे)। उकाला रोड-दिलीप नगर के समीप स्थित आजाद नगर में एक सूने मकान से बदमाश लाखों के जेवर और नगदी सहित किराने का सामान, मकान की रजिस्ट्री भी लेकर फरार हो गए।

घटना आजाद नगर स्थित मोहम्मद ओवेश पिता अब्दुल गनी खान उम्र 28 साल निवासी के यहां हुई। ओवेश ने सालाखेड़ी चौक पर पुलिस को बताया कि उसकी वेल्डिंग की दुकान है। परिवार के साथ वह अपनी ससुराल में आयोजित शादी में दो दिन पहले गया था।

मंगलवार सुबह पड़ोसी का फोन आया कि उसके मकान का बाहर का छोटा लोहे का गेट और रेलिंग टूटी हुई हैं। यह सुनकर जब वह पहुंचा तो देखा कि मकान की रेलिंग और गेट टूटा हुआ था और मुख्य दरवाजे का नकूचा टूटा था जिससे ताला बाहर आ गया।

अंदर रखी अलमारी का भी ताला तोड़कर बदमाश उसमें रखे सोने और चांदी के करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के आभूषण ले गए। इसके साथ ही घर में रखे 50 हजार रुपए नगद, किचन में रखा हुआ पूरा किराने का सामान और अधिकांश डिब्बे, अलमारी में रखी मकान की रजिस्ट्री और बाईक का रजिस्ट्रेशन कार्ड भी ले गए। उसकी सूचना पर सालाखेड़ी चौकी से पुलिसकर्मी घर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी तलाश की गई। बताया जाता है कि फिलहाल एक कैमरा बंद मिला है लेकिन आसपास के अन्य कैमरों को चैक किया जा रहा है। चोरों की तलाश जारी है।

Back to top button