November 19, 2024

हिस्ट्रीशीटर बदमाश का चिमनगंज पुलिस ने निकाला जुलूस, रासुका लगाई,बदमाश ने10 आटो के कांच फोड़े थे

उज्जैन, 02 अप्रैल(इ खबर टुडे)। चिमनगंज पुलिस ने सोमवार दोपहर एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश का जुलूस निकाला। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में बदमाश ने 28 जनवरी की दोपहर 10 आटो के कांच फोड़े थे। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। बदमाश के खिलाफ चिमनगंज थाने में आठ केस दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है।

टीआइ हितेश पाटील ने बताया कि फिरोज उर्फ कद्दू पुत्र वहिद निवासी शिवशक्ति नगर ने अपने साथी इम्मा के साथ मिलकर 28 जनवरी को रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े 10 आटो के कांच फोड़ दिए थे। पुलिस ने इम्मा को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि कद्दू फरार चल रहा था।

वारदात के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। चिमनगंज थाने में भी कद्दू के खिलाफ आठ केस दर्ज हैं। पूर्व में उसे जिलाबदर भी किया गया था। सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उस पर रासुका के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने कद्दू का रेलवे स्टेशन व देवासगेट क्षेत्र में जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाश ने दोनों हाथों से अपने कान पकड़कर गर्दन नीचे कर रखी थी। पुलिस ने रासुका लगाकर उसे इंदौर जेल भेजा है।

You may have missed