December 27, 2024

मुख्यमंत्री श्री चौहान कल महापौर प्रत्याशी श्री पटेल और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो एवं सभा करेंगे

10_03_2021-cm_shivraj_singh_chouhan_pawri_style_2021310_8646

रतलाम,08 जुलाई (इ खबरटुडे)। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 9 जुलाई को रोड शो एवं सभा करेंगे। उनका रोड शो सुबह 10 बजे सैलाना रोड स्थित साक्षी पेट्रोल पंप से शुरू होगा और रानीजी का मंदिर पहुंचकर सभा में परिवर्तित होगा।

रोड शो में मुख्यमंत्रीजी के साथ सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा एवं सभी पार्षद प्रत्याशी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान सुबह बंजली हवाईपट्टी पर उतरेंगे। यहां से साक्षी पेट्रोल पम्प पहुंचकर रोड शो में शामिल होंगे। रोड नयागांव से प्रारंभ होकर सज्जन मिल, सैलाना रोड ओव्हर ब्रिज, महाराणा प्रताप स्टेच्यू, शहर सराय, शहीद चौक, रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, डालू मोदी बाजार, माणकचौक, घास बाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, हरदेव लाला की पिपली से होता हुआ रानीजी का मंदिर पहंुचकर सभा के रूप में परिवर्तित होगा। सभा को मुख्यमंत्री श्री चौहान रानीजी के मंदिर के समीप बने मंच से गणेश देवरी की तरफ सम्बोधित करेंगे।

विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत होगा –
मुख्यमंत्री श्री चौहान के रोड शो का रतलाम भ्रमण के दौरान जगह-जगह बने मंचों से स्वागत होगा। नगर के सामाजिक एवं व्यापारित संगठनों के साथ भाजपा नेता रोड शो का स्वागत करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल एवं सभी वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान करेंगे। भाजपा द्वारा मुख्यमंत्रीजी के प्रवास की व्यापक तैयारियां की गई है। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds