December 24, 2024

रतलाम / मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम जिले के 1063 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप के लिए राशि अंतरित की

leptop

रतलाम,30सितंबर(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम द्वारा प्रदेश भर के विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप के लिए राशि अंतरित की। इस अवसर पर रतलाम जिले के 1063 उन विद्यार्थियों के बैंक खातों में भी मुख्यमंत्री द्वारा राशि अंतरित की गई जिनके द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त किए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रतलाम जिले से 2 विद्यार्थी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिक अंक अर्जित करने के लिए विद्यार्थियों, उनके माता-पिता, शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि मेरी यही कामना है कि आप प्रगति के पथ पर बढ़ते रहें और महान भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठतम योगदान दें। शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। विद्यार्थियों को यह भाव मन में रखना होगा कि यह अभी पड़ाव है मंजिल आगे है और हमें मंजिल पाने के लिए निरंतर दृढ़-संकल्पित होकर परिश्रम करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्वस्त किया कि लेपटॉप के लिए राशि की व्यवस्था कभी बंद नहीं होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वामी विवेकानंद की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि व्यक्ति जो लक्ष्य तय करता है और प्रयास करता है वह लक्ष्य अवश्य प्राप्त होता है। विद्यार्थी अपने केरियर के संबंध में निर्णय लें और उसके अनुसार पढ़ाई आरंभ करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों को माता-पिता और गुरु का सम्मान करने, बहन-बेटियों के प्रति आदर भाव रखने, कभी नशा नहीं करने और अपने जन्म-दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाने का संकल्प दिलाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल और सामाजिक सरोकारों के प्रति सक्रियता भी व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं से यह प्रयास कर रही है कि विद्यार्थियों को भविष्य के केरियर के संबंध में पर्याप्त मार्गदर्शन उपलब्ध हो। इस उद्देश्य से यूनिसेफ के सहयोग से एस्पायर पोर्टल चलाया जा रहा है। देश की अग्रणी संस्थाओं के सहयोग से विद्यार्थियों और अभिभावकों की सहायता की जा रही है। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना, सीएम राइज स्कूल, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना आदि से यह प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी मेधावी विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई जारी रखने में कोई परेशानी न हो।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के आनंद हिरमथ एवं उत्सव सोनी, ग्वालियर की कु. प्रगति मित्तल, लक्षदीप धाकड़, इन्दौर की कु. ईशा निगम एवं कु. हर्षिता संतोष पाण्डेय, जबलपुर की कु. अनुष्का फौजदार एवं कु. वेदांशी दुबे, नर्मदापुरम की कु. सोनम पटेल एवं सौरभ कुमार, रीवा की कु. आस्था सिंह एवं कु. रोशिता सिंह, सागर की कु. इंशिता दुबे एवं कु. अंशिका तिवारी शहडोल के चंद्र प्रकाश प्रजापति, उज्जैन की कु. दिव्यता पटेल और इतिशा चौधरी को लेपटॉप के लिए प्रोत्साहन राशि के चेक प्रतीक स्वरूप प्रदान किए।

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार मानते हुए कहा कि उनकी पहल से इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को लेपटॉप उपलब्ध कराना संभव हो पाया है। बदलते परिवेश में विद्यार्थी सक्षमता से आगे बढ़ेंगे और अपना भविष्य सुनिश्चित करते हुए प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds