November 25, 2024

rain storm / बारिश का क़हर जारी /लगातार बारिश के चलते रतलाम में बढ़ने लगी हादसों की संभावना,टला बड़ा हादसा

तलाम,10 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है। मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने की संभावना जताई है। जिले की औसत वर्षा 918.3 मिलीमीटर से अधिक हो चुकी है। वही इसके साथ रुक-रुककर लगातार बारिश होने के साथ नदी-नाले उफान पर आ गए। ग्रामीण इलाकों में रपटों पर पानी आने से आवागमन बाधित हो गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले के ग्राम शिवपुर मार्ग पर भी कुड़ेल नदी पर बनी पुलिया पर पानी आने से आवागमन रोकना पड़ा। यहां एक छोर पर बस से आए यात्रियों द्वारा पैदल पुल के माध्यम से नदी के दूसरी ओर जाने के बाद वहां खड़ी बस से रतलाम के लिए सफर किया।

दोपहर करीब 12 बजे रतलाम की ओर आ रही शकील बस के चालक ने यात्रियों को उतारने के बाद खाली बस को पुलिया पर बह रहे पानी में से दूसरी ओर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान बस पुलिया से नीचे उतर गई। पानी का बहाव तेज नहीं होने से बस पलटी नहीं खाई, नहीं तो चालक व परिचालक की जान को भी खतरा हो सकता था। वहां मौजूद ग्रामीणों की मदद से दोनों बाहर आए। तेज बारिश से शहर से लगे करमदी गांव में रपट पर भी पानी आ गया।

You may have missed