November 16, 2024

CHAI -MPVHA द्वारा अत्यन्त रक्त अल्पता वाली गर्भवती महिला को किया प्राइमरी हेल्थ सेंटर रेफर

रतलाम,11 जुलाई (इ खबर टुडे)। महिला बाल विकास ,स्वास्थ विभाग और CHAI -MPVHA द्वारा आज जिले के बाजना विकासखण्ड के गांव धामनिया में CHAI-MPVHA परियोजना समन्वयक रोहित शर्मा द्वारा एक अत्यन्त रक्त अल्पता वाली गर्भवती महिला को उनके परिवार वालो को समझाईश देकर रावटी PHC पर 108 को कॉल करके रेफर किया, जिनका HB 7 ग्राम एवं वज़न 48 kg था ।

CHAI-MPVHA परियोजना समन्वयक रोहित शर्मा ने बताया कि रक्त की कमी का यह रोग रक्त अल्पता या एनीमिया के नाम से जाना जाता है। आमतौर पर लोग अनीमिया को बीमारी नहीं मानते। लोगों की यह धारणा गलत है क्योंकि यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है। विशेषकर गर्भवती महिला अगर इस बीमारी का शिकार है तो उसका शिशु मरा हुआ पैदा हो सकता है और यदि प्रसवकाल में ज्यादा रक्तस्राव हो जाये तो फिर महिला को बचा पाना भी असंभव है।
हमारे देश में काफी लोगो को उचित खान पान नहीं मिल पाने से वे रक्तअल्पता की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसमें ज्यादातर महिलाएं हैं। एक सर्वे के अनुसार हमारे देश में 60 प्रतिशत लोगों रक्तअल्पता के शिकार हैं जिसमें से 40 प्रतिशत महिलाएं हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि इस रोग की शिकार महिलाएं अधिक हैं।

You may have missed