December 25, 2024

रतलाम : चरित्र शंका के दौरान विवाहिता महिला से मार-पीट कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज

delhi suside

रतलाम,18 फरवरी( इ खबर टुडे)। जिले नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ससुराल पक्ष द्वारा चरित्र शंका के चलते विवाहित महिला से मार-पीट /प्रताड़ना के बाद आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले पति तथा सास-ननंद के ख़िलाफ़ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच कर रहे रतलाम एस डी ओपी मानसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 फरवरी को नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कण्डरवास में अपने पीहर में रह रही विवाहित महिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था। जिसके बाद महिला की स्थिति बिगड़ने पर परिजन उसे रतलाम सीएचसी दिवाकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहा उसकी इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। उक्त मामले में क्षेत्रीय पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी।

जांच के दौरान यह बात समाने आई कि नामली में रहने वाले मृतिका के सुसराल पक्ष में मृतिका के पति विजय धाकड़ , सास रामकुंवर तथा ननंद ममता द्वारा मृतिका को चरित्र शंका के चलते प्रताङित किया जाता था और आये दिन उसके साथ मार-पीट भी करते थे। मृतिका द्वारा कीटनाशक पीने के एक दिन पूर्व भी मृतिका का सुसराल पक्ष से झगड़ा और मार पीट हुई थी। जिसके बाद पीड़िता अपने माता पिता के घर आ गई। जहा उसने कुछ देर बाद स्वयं को अपमानित होना समझ कर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।

,उक्त मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति ,सास और ननद के खिलाफ धारा 306 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। फ़िलहाल मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रतलाम एस डी ओपी मानसिंह चौहान बताया कि मामले से जुड़े आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds