October 11, 2024

FIR : पोहा उघोग के मालिक एवं मैनेजर पर भादवि की धारा 304 का प्रकरण दर्ज

उज्जैन,20 सितम्बर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। शुक्रवार को नागझिरी स्थित बिंदल पोहा उघोग में लगी आग में तीन महिला श्रमिकों की जलकर मौत हुई थी। एक महिला श्रमिक बुरी तरह झुलस गई थी। मामले में पुलिस ने अपनी एवं अन्य विभागों की जांच के साथ ही सीसी टीवी फूटेज के आधार पर उघोग मालिक राकेश बिंदल एवं मैनेजर सागर यादव के खिलाफ भादवि की धारा 304,308,285 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार शाम को नागझिरी पंचायत प्रेस के पीछे स्थित बिंदल पोहा उघोग में आकस्मिक आग लग गई थी। आग में घिरने से वहां काम कर रही दुर्गाबाई पति राधेश्याम उम्र 45 साल निवासी बोरखेड़ी आगर मालवा ,ज्योति पति पप्पू उम्र 25 साल निवासी नागझिरी ,छम्मा बाई पति प्रभु लाल मालवीय उम्र 45 साल निवासी नेहरू नगर नागझिरी की मौत हुई थी। सीमा बाई पति पहलाद निवासी विक्रम नगर उज्जैन झुलस गई थी उनका उपचार जिला अस्पताल उज्जैन में चल रहा है। इस मामले में मंगलवार को नागझिरी थाना पुलिस ने उघोग मालिक एवं मैनेजर को दोषी पाते हुए दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सीएसपी विनोद मीणा बताते हैं कि घटना स्थल से सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया गया है। पुलिस की जांच एवं औघोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के साथ ही फायर सेफ्टी विभाग की रिपोर्ट भी प्रकरण में आधार है। जांच में आए गंभीर तथ्यों के आधार पर उघोग मालिक एवं मैनेजर पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

You may have missed