December 24, 2024

ignore the rules/नियमों की अनदेखी पड़ी भारी : चार पहिया वाहन में बिना मास्क के 10 लोगो को बैठाने पर वाहन मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

without mask in car

रतलाम,03 जून (इ खबरटुडे)। जिले में प्रशासन ने आवश्यक छूट के साथ अनलॉक की गाइड लाइन जारी कर दी है। इस बीच कई थाना क्षेत्रों में गाइड लाइन के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे है। इस के चलते बुधवार को पुलिस ने चार पहिया वाहन में बिना मास्क के 10 लोगो को बैठाकर घुमाने वाले वाहन चालक के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की।

जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरानीपूरा क्षेत्र में नयाब तहसीलदार नवीन गर्ग द्वारा एक अर्टिका कार क्रमांक MP43CB1129 को रोककर जांच की गई। इस दौरान कार में प्रशासन की गाइड लाइन के विरुद्ध करीब 10 लोग सवार थे और जिनमें से किसी ने भी मास्क भी नहीं पहना था। जिसके बाद कार मालिक तकमील पिता जाहिर अहंमद निवासी अरिहंत परिसर के खिलाफ 188,269 तथा 270 51 बी आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया।

वाहन चालकों के लिए कोरोना गाइड लाइन
चार पहिया वाहन में ड्राइवर समेत चार व्यक्ति मास्क पहने हुए
ऑटो रिक्शा में दो सवारी मास्क पहने हुए

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds