February 1, 2025

Accident: दाह संस्‍कार से लौटते वक्‍त ट्रक से टकराई कार, 6 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

_1637030519

लखीसराय,16नवम्बर(इ खबर टुडे)। बिहार के लखीसराय से एक बड़े सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां सिकंदरा से सटे हलसी थाना क्षेत्र में एक ट्रक और सुमो विक्‍टा की जबरदस्‍त टक्‍कर में छह लोगों की मौत और चार के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सिंकदरा-शेखपुर मुख्‍य मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास हुआ। मरने वालों में 5 लोग जमुई के खैरा प्रखंड के नौडीहा के बताए जा रहे हैं जबकि एक चौहान जी क्षेत्र के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि सभी लोग दाह संस्कार के लिए जमुई खैरा से पटना गए थे। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।

ट्रक और सुमो विक्‍टा के बीच आमने-सामने की टक्‍कर हुई। टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि छह लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना पाकर घटनास्‍थल पर बड़ी संख्‍या में लोग जुट गए। पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने का इंतजाम किया और अब आगे की कार्यवाही में जुटी है। मृतकों और घायलों के परिवारों को सूचना दे दी गई है।

You may have missed