देश-विदेश

Champions trophy 2025: अफगानिस्तान से मिली हार ले डूबी बटलर की कप्तानी, हतास होकर छोड़ी टीम की कमान

England cricket team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्‍तान से हार के बाद इंग्लैंड की टीम काफी ट्रोल हो रही हैं। इसके चलते इंग्लैंड की पूरी टीम हताश व परेशान चल रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन रहा हैं। पहले ही मैच में ऑस्‍ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

बाद में 22 फरवरी को लाहौर में खेले के अफगानिस्तान के साथ मैच में भी इंग्लैंड पांच विकेट से हार गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम आलोचना का शिकार हो गई। टीम को अपने पहले दोनों मैच में ही हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

चारों तरफ से हो रही आलोचना को देखते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी परेशान दिखाई दिए। इसी हार से परेशान होकर उन्होंने टीम की कप्तान छोड़ने का ऐलान कर दिया। कप्तान छोड़ने का ऐलान करते हुए जोश बटलर ने कहा कि मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं।

मेरा फैसला टीम के लिए सही हैं और मेरे लिए भी फैसला बेहतर रहेगा। उम्मीद है कि ब्रेंडन मैकुलम के साथ कोई और आ सकता है जो टीम को वहां ले जाएगा जहां इसकी जरूरत है। बटलर इंग्लैंड के लिए खेलना जारी रखेंगे।उन्होंने कहा कि वह वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी उदासी और निराशा हैं। मुझे यकीन है समय के साथ यह बीत जाएगा और मैं वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद ले सकता हूं।

अफगान टीम ने 8 रन से हराया

अफगान टीम ने इंग्‍लैंड को 8 रन से शिकस्‍त दी। लगातार 2 हार के बाद इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई। अपने आखिरी ग्रुप मैच में इंग्‍लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। कराची के नेशनल स्टेडियम में यह मैच एक मार्च को खेला जाएगा। इस मुकाबले में बटलर की कोशिश जीत के साथ विदा लेने पर होगी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका इस मैच को जीतकर 5 अंकों तक पहुंचना चाहेगी।

बटलर की कप्‍तानी में इंग्लैंड ने 18 मैच जीते

जोस बटलर की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड टीम की टीम ने विभिन्न देशों के साथ 44 वनडे मैच खेले। इस दौरान टीम को 18 में जीत मिली। बटलर की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड की टीम को 25 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा। इसमें एक मुकाबला बिना नतीजे के रहा हैं।

Related Articles

Back to top button