October 12, 2024

रतलाम /माल्या ताल में खुनी संघर्ष ,दो युवक गंभीर रूप से घायल ,पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

रतलाम,18 मई (इ खबर टुडे) जिले के ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में परिवारिक विवाद खुनी संघर्ष में बदल गया। विवाद के दौरान दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। वही दूसरा पक्ष हमला कर मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माल्या ताल में रविवार की रात करीब 9.30 बजे अपने घर में खाना खा रहे अकरम शाह और छोटे भाई मुबारिक शाह पर गांव में ही रहने वाले मुन्ना शाह ,उसकी पत्नी ,बेटे और जमाई ने तलवार और लाठियो से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में अकरम शाह के सर पर गंभीर चोट लग गई। हमला कर सभी आरोपी मौके से फ़रार हो गये।

जिसके बाद आसपास के ग्रमीणो द्वारा दोनों घायलों को ताल के प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया। जहा अकरम शाह और मुबारिक शाह की स्थिति गंभीर होने के कारण रतलाम जिला अस्पताल रैफर किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एडवोकेट डीपी पोरवाल ने बताया कि हमलावर मुन्ना शाह और घायल के बीच मकान की दिवार का विवाद चल रहा था। वही आरोपी मुन्ना गांव में आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर विवाद में घिरा रहता है। कुछ समय पहले भी आरोपी मुन्ना शाह का सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर क्षेत्रीय पटवारी से विवाद हुआ था। साथ ही आरोपी झगड़ालू प्रवृति का व्यक्ति है।

घायल दोनों भाई दो पहिया वाहन पर सब्जी बेचने का कार्य करते है। उक्त मामला ताल थाने में पहुंचने पर पुलिस ने संतुष्टि पूर्ण कार्यवाही नहीं करते हुए केवल मामूली धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केवल मामला दर्ज कर कार्स रिपोर्ट की कार्यवाही की। आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं होने पर पीड़ित के वकील डीपी पोरवाल ने मंगलवार को एसपी अभिषेक तिवारी को आवेदन देकर आरोपी मुन्ना शाह पिता मोहम्मद शाह जाति फकीर,आरोपी की पत्नी फ़रीदा बी ,बेटे समीर ,जमाई असरफ और भाई असलम के खिलाफ धारा 307 (हत्या के प्रयास ) बढ़ाने की मांग की।

मामले में थाना प्रभारी नागेश यादव ने धारा बढ़ाने के साथ आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है। फ़िलहाल घायक अकरम शाह और मुबारिक शाह रतलाम शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है जहा उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

You may have missed