December 25, 2024

Blood donation : पोरवाल युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का किया आयोजन

WhatsApp Image 2022-03-13 at 19.06.43

रतलाम,13 मार्च (इ खबरटुडे)। जांगड़ा पोरवाल समाज पितृपुरुष राजा टोडरमल जयंती के उपलक्ष्य में अ.भा. पोरवाल युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

रक्तदान प्रभारी सुनील पोरवाल (भगतजी) एवं युवा संगठन अध्यक्ष विकास पोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पोरवाल समाज ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया, सचिव अनिल पोरवाल, महिला मंडल अध्यक्ष कोमल पोरवाल, मानव सेवा समिति के गोपालकृष्ण सोडानी, सुरेश अग्रवाल रस्सीवाला, डॉ इन्दरमल मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया। समाज के श्री मनोहर पोरवाल, डॉ जी पी डब्करा, राजेंद्र चौधरी, संतोष पोरवाल, बाबुलाल चौधरी, संजय दलाल, अरविन्द सेठिया, के.के. पोरवाल, युवा संगठन के वैभव चौधरी, आयुष धनोतिया, अमन पोरवाल, राहुल पोरवाल, महिला मंडल की शोभा पोरवाल, सोनाली पोरवाल, मधु गुप्ता, सीमा पोरवाल, पुष्पा मजावदिया, रेखा पोरवाल, प्रथमेश पोरवाल, हार्दिक पोरवाल आदि समाजजन उपस्थित थे।

विशेषः 4 दंपति ने जिसमे राजेंद्र-तारा पोरवाल, सुशिल-रिंकू पोरवाल, विजय-निर्मला धनोतिया, विपिन-राखी पोरवाल ने रक्तदान किया। राकेश दलाल, संगीता पोरवाल, पवन पोरवाल, अमित चौधरी, शुभम जैन, शशिकांत फरक्या, अविनाश पोरवाल, ऋतिक पालीवाल, निमिराज संचोरा, आदित्य पंडित, शुभम चौधरी ,रुचिल कोठारी, कार्तिक पोरवाल, श्याम लालवानी, मुकेश सिंघाल, सुरेश पोरवाल आदि ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन युवा संगठन सचिव प्रतीक दलाल ने किया। आभार कोषाध्यक्ष अंकित पोरवाल ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds