January 23, 2025

BJP Candidate List : भाजपा ने मध्यप्रदेश के लिए जारी की 92 नामों की पांचवी लिस्ट,जावरा से डा. पाण्डेय और ग्रामीण से मथुरालाल डामोर को टिकट,आलोट से पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय को उतारा

bjp logo

रतलाम,21 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 92 प्रत्याशियों वाली इस लिस्ट में कुछ मंत्रियों को दोबारा से टिकट दिए गए है,तो कहीं नए चेहरों को उतारा गया है। रतलाम जिले की शेष बची तीनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए है। जावरा से विधायक डा.राजेन्द्र पाण्डेय,और आलोट से उज्जैन के पूर्व सांसद डा. चिन्तामणि मालवीय को टिकट दिया गया है। रतलाम ग्र्रामीण के विधायक दिलीप मकवाना का टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर पूर्व विधायक मथुरालाल डामोर को टिटकट दिया गया है।

ये रही भाजपा की पांचवी लिस्ट-

You may have missed