December 23, 2024

राहुल के साथ चली स्वरा,भाजपा ने उठाए सवाल:यात्रा के मध्यप्रदेश में 9वें दिन जयराम रमेंश का सिंधिया पर शाब्दिक वार

RAHUL

उज्जैन01 दिसम्बर (इ खबरटुडे/बृजेश परमार)।बुधवार को दिनभर के विश्राम के उपरांत गुरूवार को सांसद राहुल गांधी भारत जोडों यात्रा को लेकर उज्जैन जिले के दुसरे छोर की और चल पडे। मध्यप्रदेश में गुरूवार को नवें दिन उन्होंने सुरासा स्थित विश्राम स्थल से सुबह 6 बजे पैदल चलना शुरू किया। उनके साथ अभिनेत्री स्वरा भास्कर एवं उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरिश रावत भीचले।स्वरा के साथ उनकी यात्रा पर भाजपा ने सवाल खडे किए हैं।

राहुल सुबह 6 बजे पूर्व ही सुरासा स्थित सांदीपनि कालेज प्रांगण से यात्रियों एवं सुरक्षा घेरे के साथ यात्रा पर निकल पडे। उनके साथ सुरक्षा घेरे के बाहर हजारों समर्थक एवं नागरिक पीछे पीछे हो लिए।ग्रामीण क्षेत्र में उनका कई स्थानों पर स्वागत किया गया।

सुरासा से यात्रा जैथल टेक से पूर्व महाकाली ढाबे पर रूकी यहां टी ब्रेक हुआ। इसके उपरांत एक बार फिर से यात्रा की शुरूआत हुई। करीब 13 किलोमीटर की यात्रा के बाद राहुल एवं उनके साथ के यात्रियों के लिए नजरपुर में लंच ब्रेक रखा गया था। लंच ब्रेक के बाद दोपहर 3 बजे बाद एक बार फिर यात्रा की शुरूआत उन्होंने की।यहां से राहुल ने 2 किलोमीटर घट्टिया तक का सफर अपने कारकेट से तय किया ।

राहुल घटिट्या से पैदल ही वे यात्रियों के साथ घोंसला एवं उसके आगे रूपाखेडी चौपाटी तक पहुंचें ।यहां अंधेरा गहराने की स्थिति के चलते वे अपने कारकेट में सवार होकर पास ही झलारा में स्थित निजी प्रोटीन प्लांट में (माकडोन थाना अंतर्गत) रात्रि विश्राम के लिए गए। चौथे दिन शुक्रवार को भी उनकी यात्रा की शुरूआत उज्जैन जिले से होगी। राहुल के साथ उनकी यात्रा शुक्रवार को पूर्वान्ह में आगर जिला में प्रवेश करेगी।

रमेश बोले सिंधिया को बंगला एवं मंत्री पद चाहिए था
नजरपुर में प्रेस वार्ता लेकर यात्रा मुख्य समन्वयक पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेंश ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को केबिनेट मंत्री पद एवं 27 सफदरगंज रोड का बंगला चाहिए था इसलिए उन्होनें कांग्रेस छोड भाजपा में प्रवेश किया। इसके अलावा उनके पास कोई वजह नहीं थी।यही उनके कांग्रेस छोड़कर जाने की असली वजह है।

रमेश ने यात्रा की सफलता को लेकर पत्रकारों से चर्चा की ,वही मध्यप्रदेश में यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार के कारण आने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया । रमेश ने उज्जैन में यात्रा के शुरू होने वाले स्थान से नजरपुर तक पहुंचने में सड़कों पर चलने में जो परेशानी आई उसका जिक्र करते हुए कहा कि क्या यही मध्यप्रदेश में वाशिंगटन जैसी सड़के हैं जयराम रमेश ने कहा कि मध्यप्रदेश के कई रास्तों पर सड़कों की खस्ता हालत देखने को मिली और उन पर चलने में भी काफी तकलीफ आई ।

इसी के साथ इंदौर में यात्रा की सफलता का बखान तो किया ही वही भाजपा द्वारा यात्रा को फेल करने के लिए उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया।मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री तरूण भनोट ने इस दौरान कहा कि मध्यप्रदेश अत्याचार और भ्रष्टाचार में नंबर वन है।यहां सड़कें नहीं करप्शन है। दोनों ही नेताओं ने 2023 में मध्यप्रदेश एवं 2024 में केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने की बात कही।

-स्वरा के यात्रा में शामिल होने पर राहुल से सवाल किया नरोत्तम ने
स्वरा भास्कर के यात्रा में शामिल होने को लेकर प्रदेश भाजपा सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने यात्रा पर सवाल उठाए हैं।उन्होंने कहा है कि आदरणीय राहुल जी ऋचा चढ्ढा का जो भारतीय सेना के खिलाफ बयान आया था उसको शक्ति दे रही थी स्वरा भास्कर जी।

जो आपके साथ हैं।ये वही स्वरा भास्कर जी हैं जो सेना के माउलीनची ,हारर किलिंग में पाकिस्तान के समर्थन में तारीफ के कसीदे करती थी।हम जब भी सच्चाई बयान करते हैं उसको आप राजनीति कह देते हैं। पर क्या यह वास्तविकता नहीं हैं ? कन्हैयाकुमार आपके साथ हैं,सुशांतसिंहजी आपकी यात्रा में,स्वरा भास्कर आपकी यात्रा में हैं।

पाकिस्तान को जिंदाबाद कहने वाली बच्ची आपकी यात्रा में हैं।ये सब टुकडे – टुकडे गैंग के लोग, उस मानसिकता के लोग ,उसको समर्थन करने वाले लोग राष्ट्र के विरोधी लोगों में शामिल , क्या ये भारत जोडों यात्रा भारत तोडों वाले लोगों को समर्थन करती हुई ये यात्रा नहीं दिख रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds