February 1, 2025

Election Campaign : भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने प्रसिद्ध हस्तियों से आशीर्वाद लेकर शुरू किया जनसंपर्क,पद्मश्री डॉ लीला जोशी और ख्यात साहित्यकार प्रो अजहर हाशमी के घर पहुंचे

hashmi-prahlad

रतलाम,21जून(इ खबर टुडे)। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने देश की प्रसिद्ध हस्तियों का आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क की शुरुआत की। वे पद्मश्री डॉ. लीला जोशी और ख्यात साहित्यकार प्रो. अजहर हाशमी के घर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान रामगढ़ क्षेत्र में श्री पटेल को मन्नालाल चौधरी मित्र मंडल द्वारा फलों से तौला गया। क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद पाकर श्री पटेल भी भाव विभोर हो गए। बाजार में एक फल व्यापारी द्वारा आम खिलाकर स्वागत किया गया।

चांदनी चौक क्षेत्र में महापौर प्रत्याशी श्री पटेल का व्यापारी वर्ग द्वारा स्वागत किया गया। श्री पटेल ने सभी को आश्वस्त किया कि शहर के साथ क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। जनसंपर्क के दौरान सराफा व्यवसायी अनोखीलाल कटारिया, कांतिलाल छाजेड़, झमक भरगट, प्रेम उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। लव गांधी मित्र मंडल द्वारा महापौर प्रत्याशी श्री पटेल का स्वागत किया गया।

महापौर प्रत्याशी श्री पटेल अलग-अलग स्थानों पर समाजजनों से रूबरू हुए। उन्होंने राजपूत बोर्डिंग और नूरी गेस्ट हाउस में समाजजनों की बैठक में भाग लिया। समाजजनों ने महापौर प्रत्याशी को समर्थन देने के प्रति आश्वस्त किया है। श्री पटेल का जनसंपर्क अलग-अलग क्षेत्रों में सतत् जारी रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed