January 22, 2025

रतलाम / बीजेपी ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति का किया गठन

pradeep

रतलाम, 28 फरवरी(इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव हेतु प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार जिले में ज़िलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है। इसमें महेन्द्र भटनागर लोकसभा प्रभारी, किशोर शाह लोकसभा संयोजक, पूर्व विधायक दिलीप मकवाना सह संयोजक एवं लोकसभा विस्तारक शिवनारायण पाटीदार शामिल है।

जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि समिति में चुनाव कार्यालय प्रभारी मनोज शर्मा एवं प्रवीण सुराना कॉल सेंटर हेतु सुनील सारस्वत, वाहन व्यवस्था हेतु बलवंत भाटी, प्रचार सामाग्री हेतु विवेकानन्द चौधरी, प्रचार अभियान हेतु अशोक पण्ड्या, सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान के लिए सोमेश पालीवाल एवं शैतान सिंह पटेल, यात्रा व प्रवास के लिए जुबिन जैन एवं मीडिया प्रबंधन के लिए अरूण त्रिपाठी प्रभारी बनाए गए है। इसी प्रकार लालबहादूर पाटीदार एवं गोविन्द डामोर को बूथ स्तर कार्य, प्रवीण सोनी को संसाधन एवं प्रबंधन, कन्हैयालाल चौधरी को लेखा-जोखा, नितिन लोढा को न्यायीक प्रक्रिया व चुनाव आयोग से समन्वय, निर्मल कटारिया को मतगणना, दिनेश जायसवाल को आंकड़े, रजनीश जैन को दस्तावेजीकरण एवं शैलेन्द्र डागा को घोषणा पत्र प्रभारी बनाया गया है।

प्रबंधन समिति में तुषार कोठारी आरोप पत्र, मधु शिरोड़कर वीडियो वेन, विनोद करमचंदानी प्रवासी कार्यकर्ता, संगीता चारेल लाभार्थी संपर्क, प्रहलाद राठौड़ सामाजिक संपर्क, राकेश पाटीदार युवा संपर्क, अनिता कटारिया महिला संपर्क, ओम बोरिया अ.जा. संपर्क, शंभू सिंह गणावा अ.ज.जा. संपर्क, श्रीकान्त डोसी झुग्गी झोपड़ी अभियान, जयवंत कोठारी व्यवसायिक एवं सामाजिक विशेष संपर्क, प्रद्युम्न मजावदिया साहित्य निर्माण विज्ञापन व मुद्रण एवं राजेन्द्र पाटीदार प्रचार सामाग्री तथा साहित्य वितरण के प्रभारी रहेंगे।

You may have missed