January 23, 2025

जावरा विधानसभा क्षेत्र में 67 करोड रुपए से अधिक लागत के कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण होगा

rajendra

रतलाम,28 फरवरी(इ खबर टुडे)। विकास के पायदान पर निरंतर आगे बढ़ते जावरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के प्रयास से करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिलती जा रही है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से जावरा विधानसभा क्षेत्र के 67 करोड़ से अधिक के कार्यो का भूमिपूजन लोकार्पण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों जावरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय के प्रयासों से करोड़ों की विकास कार्यो की सौगात मिली। इन कार्यो के साथ विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल रूप से करेंगे। जावरा पदमा रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में जावरा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 67 करोड़ रु से अधिक कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण होगा जिसमें प्रमुख रूप से सात प्रमुख सड़क मार्ग है जो महू-नीमच रोड से इस्माईल पुरा तक मार्ग, जावरा-कालूखेड़ा-ढोढर मार्ग, ग्राम सेमलखेड़ी से पिंगराला मार्ग, ग्राम कुशलगढ़ से आकतवासा मार्ग, ग्राम सुजापुर से व्हाया भाटखेड़ी-तालिदाना मार्ग, जावरा-कालूखेड़ा मार्ग से पर्यटन स्थल रोग्यादेवी माता मगरा पहुँच मार्ग, ग्राम मन्याखेड़ी से गोंदीधर्मसी मार्ग है। इसके अलावा पर्यटन स्थल सुजापुर पहाड़ी पर बगीचा उन्नयन व सौंदर्यीकरण कार्य का भी भूमिपूजन किया जाएगा।

विधायक डॉ पांडेय की अनुशंसा से जावरा नगर की कालोनियों व विभिन्न क्षेत्रों में स्वीकृत कार्यो का भी शिलान्यास किया जाएगा जिसमे पटेल-1, पटेल-2, हातिम कालोनी पिपलौदा रोड, कृष्णा कालोनी पार्ट ए, ध्यान मंदिर के पीछे कालोनी में सीसी सड़क व नाली निर्माण, काशीराम कालोनी में सीसी सड़क निर्माण के अलावा मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत विभिन्न वार्डो में सीसी सड़क व नाली निर्माण, कायाकल्प अभियान के अंतर्गत रतलामी गेट से फिल्टर प्लांट तक सीसी एव रतलामी गेट से पेट्रोल पंप तक आरसीसी नाला निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। इसके अलावा पुराने अस्पताल स्थित दो संजीवनी क्लिनिक का लोकार्पण भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम विधायक डॉ. पांडेय व विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित होगा।

You may have missed