January 23, 2025

आकांक्षा होगी स्वीप गतिविधियों की भीलवाड़ा जिला स्तरीय ब्रांड अम्बेसडर

aakansha bhilawada

भीलवाड़ा,03 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने आसन्न विधानसभा उप चुनाव में स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए निशानेबाज सुश्री आकांक्षा कानावत को जिला स्तरीय ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है।

बनेड़ा तहसील के लाम्बा गांव की निवासी 25 वर्षीय आकांक्षा ने राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव शीघ्र होना सम्भावित हैं।

युवा वोटर्स को अधिकाधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आकांक्षा को ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।

You may have missed