mainआलेख-राशिफलकारोबार

Window AC खरीदने से पहले सावधान, डूब जाएगी आपकी रकम

यदि आप विंडो एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो सावधान। विंडो एसी की बजाय ​​​स्प्लिट एसी लगवाना ज्यादा बेहतर रहता है। हम आपको आज बताएंगे विंडो एसी की बजाय स्प्लिट एसी लगवाने के फायदे। यदि इसके बावजूद भी आप विंडो एसी लगवाना चाहते हैं तो यह आपके विवेक पर निर्भर करता है। कुछ कारण ऐसे हैं, जिससे आप विंडो एसी की बजाय स्प्लिट एसी लगवाना ज्यादा पसंद करेंगे।


नया ऐसी खरीदने के फायदे
अभी गर्मी शुरू हो रही हैं। लोग पुराने एसी को बेचकर नया एसी खरीदने की बात सोच रहे हैं। पुराने एसी की बजाय नया एसी खरीदना काफी लाभदायक साबित हो सकता है। पुराने एसी बिजली की खप्त ज्यादा करते हैं, जबकि नए एसी आजकल बिजली की खप्त बहुत कम करते हैं। इसलिए पुराने एसी की बजााय नया एसी लगवाना बेहतर रहता है।

इसके अलावा यदि आपको नया एसी खरीदना ही है तो क्यों न फिर स्प्लिट एसी ही खरीदा जाए। यह विंडो एसी की बजाय ज्यादा बेहतर और किफायती रहता है। विंडो AC में इनवर्टर टेक्नोलॉजी का सपोर्ट नहीं होता, जिससे यह स्प्लिट AC की तुलना में ज्यादा बिजली खर्च करता है। इस वजह से बिजली बिल अधिक आ सकता है, खासकर अगर आप AC को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। विंडो AC (Non-Inverter, 1.5 टन, 3 स्टार) 1.5 से 1.7 यूनिट/घंटा बिजली खर्च कर सकता है। वहीं स्प्लिट AC में इनवर्टर टेक्नोलॉजी के कारण 20-30% तक बिजली बचती है।


शोर भी बहुत कम
विंडो एसी की बजाय स्प्लिट एसी शोर कम करता है। विंडो AC ज्यादा शोर करता है क्योंकि इसका पूरा सिस्टम एक ही यूनिट में होता है। इस वजह से नींद आने में आपको परेशानी हो सकती है। इसके अलावा ​खिड़की में लगने के कारण विंडो एसी हिलता भी ज्यादा है। इसकी आवाज काफी तेज रहती है जबकि स्प्लिट एसी में कोई आवाज नहीं होती।


वेंटिलेशन प्रभावित
विंडो एसी लगाने से कमरे का वेंटिलेशन प्रभावित होता है। विंडो AC को लगाने के लिए बड़ी खिड़की की जरूरत होती है, जिससे कमरा कम वेंटिलेटेड हो जाता है। अगर कमरे में सिर्फ एक ही खिड़की है, तो ताजी हवा और रोशनी कम हो सकती है। अगर कमरे में खिड़की छोटी है या आपको रोशनी और वेंटिलेशन चाहिए तो विंडो एसी लगवाने से बचना चाहिए। हम ​खिड़की इसलिए लगवाते हैं ताकि वेंटिलेशन बना रहा। इसी ​खिड़की में विंडो एसी लग जाता है तो फिर वेंटिलेशन के लिए परेशानी होती है।


कम ठंडा होगा बड़ा कमरा
अगर आपका कमरा 145+ स्क्वायर फीट का है, तो संभव है कि विंडो AC ज्यादा कूलिंग नहीं करे और पूरे कमरे को कूलिंग के लिए कवर नहीं कर पाए। यदि कमरे में एक ही ​खिड़की है तो एक से ज्यादा एसी नहीं लग पाएंगे। वहीं स्प्लिट एसी आप बड़े कमरे में एक से ज्यादा लगा सकते हैं।


विंडो की बजाय स्प्लिट एसी में फिचर्स ज्यादा
स्प्लिट AC में वाई-फाई, AI टेक्नोलॉजी, डुअल इनवर्टर, स्लीप मोड, ह्यूमिडिटी कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैंद्ध विंडो AC में ये स्मार्ट फीचर्स नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है। इसलिए आपको हमारी सलाह विंडो एसी की बजाय स्प्लिट एसी लगवाने की है।

Back to top button