October 11, 2024

Congress office : कांग्रेस ऑफिस पर बजरंग दल ने पोती कालिख, देश की तिजोरी पर अल्पसंख्यकों के पहला हक वाले जगदीप ठाकोर के बयान का विरोध

अहमदाबाद,22जुलाई(इ खबर टुडे)। इसी साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले गुजरात में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। ताजा खबर अहमदाबाद से आ रही है। यहां बीती रात कांग्रेस कार्यालय में हंगामा हो गया। हंगामा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया। बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के बयान से खफा हैं।

जगदीश ठाकोर ने एक स्थान पर कहा था कि देश की तिजोरी और सम्पत्ति पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। इसी बयान से नाराज कार्यकर्ताओं ने बीती रात अहमदाबाद स्थित कांग्रेस दफ्तर पर हमला बोल दिया। दीवारों पर काली स्याही से ‘हज हाउस’ लिख दिया। साथ ही हरे हंगे के बैनर और स्टीकर भी चिपका दिए, जिन पर हज हाउस लिखा है।

बजरंग दल के कार्यकर्ता देर रात कांग्रेस दफ्तर पहुंचे। यहां परिसर में लगी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर भी हज हाउस लिखा स्टीकर चिपका दिया है। बजरंग दल प्रवक्ता का कहना है कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है, इसलिए हमने उसके दफ्तर का नाम हज हाउस रख लिया है। कांग्रेस की ओऱ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। माना जा रहा है कि पार्टी की ओर से पुलिस में शिकायत की जा रही है।

सोनिया गांधी ने किया था उद्घाटन
बता दें, कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी ने इस दफ्तर का उद्घाटन किया था। गुजरात में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस ने पिछले चुनावों में जबरदस्त टक्कर दी थी, हालांकि पार्टी एक बार फिर सत्ता से दूर रही थी। इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में है।

बीजेपी ने कहा
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष के बयान पर राजनीति गरमा गई है। जगदीश ठाकोर के बयान को लेकर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जगदंबिका पाल के भी सुर बदले हुए नजर आए। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने बातचीत में कहा है कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति खत्म नहीं हो रही है।

You may have missed