December 27, 2024

Award citation/आयुष्‍मान भारत पखवाडे के दौरान उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए

chom

रतलाम,23 सितम्बर (इ खबरटुडे)।आयुष्‍मान भारत पखवाडा 15 से 30 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है । आयुष्‍मान भारत दिवस 23 सितम्बर के अवसर पर उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले निजी अस्‍पतालों आयुष्‍मान मित्रों सीएससी / एलएसके एवं ग्राम रोजगार सहायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।

श्रेष्‍ठ कार्य करने वाले निजी अस्‍पताल के लिए गीतादेवी अस्‍पताल अस्‍सी फीट रोड को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। आयुष्‍मान मित्र नंदकिशोर सेन जि. चि. रतलाम ,रामनिवास पाटीदार सी. एच. जावरा ,कपिल चौहान जि. चि. रतलाम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

सीएससी/एलएसके अंतर्गत आकाश खराडी को 24000 कार्ड बनाने के लिए, वरदीचंद पाटीदार को 14000 कार्ड बनाने के लिए, अंशुमान सोनी को 9000 कार्ड बनाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ग्राम रोजगार सहायकों में प्रदीप पांचाल, प्रवीण रायकवार, ईश्‍वरलाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

उल्‍लेखनीय है कि रतलाम जिले में पात्र हितग्राहियों को निशुल्‍क आयुष्‍मान कार्ड बनाकर वितरित किए जा रहें हैं। सीएमएचओ ने बताया सभी पात्र हितग्रहियों को नि:शुल्‍क कार्ड प्रदान करने के लिए आपके द्वार आयुष्‍मान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्‍सालय रतलाम में नि:शुल्‍क कार्ड बनाने के साथ ही ग्राम स्‍तरीय शिविर आयोजित कर नि:शुल्‍क कार्ड बनाए जा रहे हैं।

हितग्राही अपना समग्र आईडी और आधार कार्ड नजदीकि कॉमन सर्विस सेंटर के पास ले जाकर पात्र होने की दशा में कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं। आयुष्‍मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत कार्डधारी परिवार के सदस्‍यों को एक वर्ष में पॉच लाख रूपये तक का स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है। कार्डधारी परिवार के सदस्‍य चिन्हित निजी और शासकीय अस्‍पतालों में उपस्थित होकर कार्ड दिखाकर निशुल्‍क उपचार प्राप्‍त कर सकते हैं ।

सामाजिक आर्थिक जातीय सर्वेक्षण 2011 के आधार पर श्रेणी 1 से 7 (डी 6 श्रेणी को छोडकर) परिवार के सदस्‍य, संबल योजना के पात्र हितग्राही, खाद्यान्‍न पर्चीधारक परिवार के सदस्‍यों को पात्रता की श्रेणी में शामिल किया गया है ।

वर्तमान में आयुष्‍मान भारत योजनांतर्गत रतलाम जिले में जीडी अस्‍पताल 80 फीट रोड रतलाम, आरोग्‍यम अस्‍पताल कॉलेज रोड रतलाम, शाह हास्पिटल काटजू नगर रतलाम, श्रद्वा हास्पिटल काटजू नगर रतलाम चिन्हित अस्‍पताल की सूची में शामिल है। इन अस्‍पतालों में मान्‍यता हेतु निर्धारित स्‍पेश्लिटी अनुसार आयुष्‍मान भारत योजना का लाभ प्राप्‍त किया जा सकता है । अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555 अथवा 18002332085 पर संपर्क किया जा सकता है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds